एयर इंडिया ने वरिष्ठ नागरिकों को किराए में दी जाने वाली छूट पर तय आयु सीमा 63 से घटाकर 60 वर्ष कर दी है। इस योजना के तहत वे सभी भारतीय नागरिक जो 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं उन्हें इकोनॉमी क्लास की टिकटों में 50 फीसदी छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसका लाभ उठाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को वैध पहचान पत्र दिखाना होगा। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, यह नियम को सभी घरेलू यात्राओं के लिए मान्य किया गया है।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि इस सुविधा का फायदा लेने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा, ताकि उनकी उम्र का पता चल सके। प्रमाण के तौर पर वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और एयर इंडिया की तरफ से जारी किया गया सीनियर सिटीजन कार्ड दिखाया जा सकता है। एयर इंडिया के सदस्यों से बदसलूकी करने वाले यात्रियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एयर इंडिया ने नई गाइडलाइन तैयार की है।

नए नियम के मुताबिक, बदसलूकी करने वाले यात्रियों पर जुर्माना लगाया जाएगा या कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कुछ मामलों में जुर्माना और कानूनी कार्रवाई दोनों की जा सकती है। सूत्रों के मुताबि‍क, अगर कि‍सी यात्री के विवाद करने की वजह से फ्लाइट लेट हुई तो उस पर 15 लाख रूपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here