Mumbai Crime Branch को एक बड़ी सफलता रविवार को हाथ लगी। मुंबई के , DCP, क्राइम ब्रांच प्रकाश जाधव (Prakash Jadhav) ने मीडिया को बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने 5 करोड़ रुपए का MD ड्रग और 40 लाख रुपए की कीमत का 200 ग्राम कोकेन बरामद किया है। मामले में एक नाइजीरियन (Nigerian) व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है। ये ड्रग आरोपी दिल्ली से लेकर आया था। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हाल ही में गुजरात में भी बरामद हुआ था ड्रग्स
बताते चलें कि हाल ही में Gujarat में एटीएस ने भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया था। बताया जा रहा है कि ड्रग्स की कीमत लगभग 600 करोड़ रुपये थी। खबरों के अनुसार ये ड्रग्स पाकिस्तान (pakistan) से भारत भेजा गया था। एटीएस ने चार आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पूरे मामले पर नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा है कि फिर गुजरात कनेक्शन…उड़ता गुजरात।