UP Election 2022: प्रधानमंत्री Narendra Modi डीजीपी (पुलिस महानिदेशक)-आईजीपी (पुलिस महानिरीक्षक) की कॉन्फ्रेंस के तीसरे दिन रविवार सुबह राजभवन में पहुंचे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कंधे पर हाथ रखकर टहलते नजर आए। इस दौरान दोनों नेता गंभीर चर्चा कर रहे थे और इन दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर एक चर्चा का केंद्र बन गई। अब इस तस्वीर पर समाजवादी पार्टी के नेता और प्रवक्ता Anurag Bhadouria ने तंज कसा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर अनुराग भदौरिया ने ट्वीट किया है, ”पीएम साहब यूपी के सीएम योगी जी को समाजवादी काम देखने के बाद कह रहे हैं आयेंगे तो अखिलेश ही। परेशान मत होना।”
सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को लेकर शायराना तंज कसा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा, ”दुनिया की ख़ातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है। बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ क़दम संग चलना पड़ता है।”
योगी आदित्यनाथ ने कविता पोस्ट की
वहीं दूसरी ओर ठीक इसी तस्वीर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया पर डालते हुए एक कविता लिखी है, ‘हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके। जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊँचा जाना है, एक भारत नया बनाना है।।’
इसे भी पढ़ें: Purvanchal Expressway: अखिलेश यादव ने फिर बोला BJP पर हमला, कहा- सपा के काम का श्रेय लेने को मची है ‘खिचम-खिंचाई’