Cheapest Cloth Markets : आज के समय में शॉपिंग करना हर किसी को पसंद होता है। लोग हर रोज खरिदारी के लिए घरों से बाहर निकलते हैं। नई युवा पीढ़ी को स्ट्रीट शॉपिंग करना बेहद पसंद करते हैं, क्योंकि उनको कम दामों में अपने पसंद के कपड़े, सामान सब कुछ मिल जाते हैं। स्ट्रीट शॉपिंग करने का मजा भी कुछ और होता है। वहां पर लोग मोल भाव करना खूब पसंद करते हैं। 500 रुपये वाले सामान को लोग 200 या 250 रुपये में खरीद लेते हैं। तो आज हम आपको दिल्ली अंदर ऐसे ही मार्केट के बारे में बताएंगे जहां आपको बेहद ही कम दामों में अपके जरुरत के हर सामान मिल जाएंगे।
चांदनी चौक मार्केट
चांदनी चौक दिल्ली का सबसे चर्चित मार्केट में एक है। यहां पर हर प्रकार के लोग शॉपिंग करने आते हैं। यह बाजार पूरे भारत में फेमस है क्योंकि की यहां पर दूर दूर से लोग शॉपिंग करने आते है। इस बाजार में आपको सस्ते और महंगे दोनो प्रकार के सामान मिल जाएंगे। चांदनी चौक में आपको एक पैंट और एक शर्ट लगभग 400 के अंदर ही बड़े आसानी से मिल जाएंगे। इस मार्केट के अंदर हजारों दूकाने हैं, जो देखने में किसी शो रूम से कम नहीं दिखती। यहां पर कपड़े और जरुरत के सामान बेहद ही सस्ते दामों में मिलते हैं। यहां पर शादी का लहंगा, जूलरी, शेरवानी से लेकर किताबें, रजाई-कंबल, बर्तन आदि सभी चीजें बेहद कम दामों पर आसानी से मिल जाती हैं। चांदनी चौक के अंदर भी अलग-अलग हिस्से हैं जो शॉपिंग के मेन हब्स हैं जैसे- नई सड़क, दरीबा कलान, चावड़ी बाजार, भागीरथी पैलेस, मोती बाजार आदि।
Hair Fall के हो सकते हैं ये कारण, रोकने के उपाय जानिए Expert से
चोर बाजार
यह बाजार भी पूरे भारत में फेमस है। यहा पर भी लोग दूर दूर से शॉपिंग के लिए आते हैं। इस बाजार का नाम सुनकर लोग थोड़ा घबड़ा जाते हैं कि यहां का सामान चोरी का तो नहीं होता या फिर इस बाजार में चोरी तो नहीं होती। मगर ऐसा कुछ नहीं है इस बाजार में बहुत ही सस्ते दामों में सामान बिकते हैं। यह एक ऐसा मार्केट है जहां ब्रैंडेड कपड़ों से लेकर अन्य ब्रैंडेड चीजें तक काफी सस्ती मिलती हैं। पर यह तभी मुमकिन है जब आप इस मार्केट में सुबह 5 बजे पहुंचें। खास बात ये है कि चोर बाजार में बड़े-बड़े ब्रैंड्स की चीजें 50 रुपये से लेकर 100 रुपये, 200 रुपये और 300 रुपये तक में आसानी से मिल सकती है।
जनपथ मार्केट
दिल्ली का यह मार्केट ड्रेस, जूलरी, सैंडल से लेकर हैंडबैग के लिए बेहद ही फेमस है। यहां पर लड़कियों का हर रोज खरिदारी करने के लिए मेला लगा होता है। इस बाजार में लड़कियों की जरूरत की हर सामान सस्ते दामों में मिलते हैं। यहां वेस्टर्न वेअर कपड़े, इमिटेशन जूलरी, आर्टिफिशल जूलरी, पेंटिंग्स, हैंडिक्रैफ्ट्स और ऐंटीक सामान भी बेहद कम दामों पर मिल जाता है। लेकिन ध्यान रहे कि इस मार्केट में बार्गेनिंग स्किल्स के बिना काम नहीं चलेगा।
खूबसूरत दिखने के लिए Cucumbers के छिलकों का करें उपयोग, मिलेगी Beauty Skin
लाजपत नगर
अगर शॉपिंग करने की बात हो और लाजपत नगर का नाम ना आए ऐसा हो ही नही सकता, इस बाजार को कम दामों में अच्छे सामान के लिए ही जाना जाता है। यहां पर आपको कल्चर, ट्रेडिशनल हर प्रकार के कपड़े मिलेंगे वो भी बेहद ही कम दामों में। यहां से खरीदी गई चीजों की क्वॉलिटी भी बेहद ही अच्छी होती है और डिस्काउंट्स के कारण कम दाम में मिल जाते हैं। इस मार्केट की भी खास बात यही है कि यहां आपको सिर से लेकर पैर तक की जरूरत का सारा सामान बेहद आसानी से मिल जाएगा।
करोल बाग मार्केट
करोल बाग मार्केट भी बहुत चर्चित मार्केट है। यहां भी दूर दूर से लोग शॉपिंग करने आते हैं। यह मार्केट भी दिल्ली की पुरानी मार्केट में एक है। इस बाजार में अच्छी क्वालिटी के कपड़े कम दाम में मिल जाते हैं।अगर आपके पास केवल हजार रुपये हैं तब भी आप बड़े आसानी से खूब शॉपिंग कर सकते हैं। यहां के कपड़े लोगों के देखकर पहली नजर में पसंद आ जाते हैं। तो अगर आप भी शॉपिंग के लिए सोच रहे हैं तो एक बार इन जगहों पर जा कर जरुर देखें।
Healthy Lifestyle: हेल्दी खाना खाकर भी आप हो सकते हैं बीमार, जानिए क्यों