युवा कांग्रेस ने आज नोटबंदी को अर्थतंत्र की बरसी के तौर पर मनाया और रिजर्व बैंक के बाहर प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस की ओर से कहा गया, ‘5 साल पहले प्रधानमंत्री द्वारा थोपी गई नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह करने का काम किया है। आज श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार के मूर्खतापूर्ण फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।’
श्रीनिवास बीवी ने पीएम मोदी पर बोला हमला
श्रीनिवास बीवी ने इस मौके पर कहा कि नोटबंदी अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है। उन्होंने कहा कि मोदी इतने बड़े घोटाले पर मुंह कब खोलेंगे। पीएम मोदी ने कहा था कि काला धन वापस होगा लेकिन नहीं हुआ। नोटबंदी के चलते देश में इतन युवा बेरोजगार हो गए। पीएम मोदी ने कहा था कि नोटबंदी अगर गलत फैसला साबित होता है तो चौराहे पर माफी मांगेंगे लेकिन 5 साल हो गए हैं। अब तक माफी नहीं मांगी।
उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें दिल्ली पुलिस के जवान उन्हें जबरदस्ती गाड़ी में ठूंस रहे हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस को इसके लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘जानलेवा नोटबन्दी के 5 साल बाद भी, देश के चौराहों पर मोदी का इंतजार है। सवाल पूछने पर RBI के बाहर हमें गिरफ्तार किया गया है, लेकिन ये लड़ाई अंजाम तक जारी रहेगी।’
उन्होंने कहा, ‘आप गिरफ्तार करो, मारो या केस फाइल करो। लेकिन हमसे सावरकर की तरह झुकने के लिए मत कहो। लेकिन जानलेवा नोटबन्दी पर जवाब देना होगा।