Happy Karwa Chauth 2021 Wishes: अपने Partner को भेजें यह प्यारा संदेश

0
413
Happy Karwa Chauth 2021 Wishes
Happy Karwa Chauth 2021 Wishes

Happy Karwa Chauth 2021 Wishes:  करवा चौथ देश के कई हिस्सों में मनाया जाता है। खासकर पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सुहागिन औरतें इस पर्व को मनाती हैं। यह पर्व कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। यह व्रत सुबह सूर्योदय से पहले करीब 4 बजे के बाद शुरू होकर रात में चंद्रमा दर्शन के बाद पूरा होता है।

शास्त्रों के अनुसार यह व्रत कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की चन्द्रोदय व्यापिनी चतुर्थी के दिन करना चाहिए। पति की दीर्घायु एवं अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए इस दिन भालचन्द्र गणेश जी की अर्चना की जाती है। करवाचौथ में भी संकष्टीगणेश चतुर्थी की तरह दिन भर उपवास रखकर रात में चन्द्रमा को अर्घ्य देने के उपरांत ही भोजन करने का विधान है।

इस साल करवा चौथ 24 अक्तूबर को मनाया जा रहा है। यह दिन पति – पत्नी के रिश्ते को और भी मजबूत कर देता है। दोनों एक दूसरे के प्रति प्यार जाहिर करते हैं। करवा चौथ के दिन पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है। वहीं पति अपनी लक्ष्मी को खुश करने के लिए उपहार लाता है। सुबह सबेरे प्यारा संदेश भेजता है। पर अगर अपनी पत्नी या फिर पति से दूर हैं तो आप अपने चाहने वालों को यह प्यारा सा संदेश भेज सकती/सकते हैं।

यहां देखें प्यारा संदेश

करवा चौथ का रखा है मैंने व्रत

एक छोटी सी ख्वाहिश के साथ

  • 7 जन्मों तक मुझे मिले पिया जी तुम्हारा साथ

सात जन्म का साथ मिले

ऐसा जीवन खास मिले

ना हो कोई ख्वाहिश मेरी

मैं जब करु तुझे याद

तु मुझे मेरे पास मिले

  • सच्चा प्यार बहुत खास होता है

पर कम लोगों के पास होता है

शुक्रिया मेरे जीवन में आने के लिए

  • सुंदरता का मुकाबला आज पूरे शबाब पर होगा

एक चांद दूसरे चांद के इंतजार में होगा

  • चांद से भी खूबसूरत है मेरी जान

जिससे जुड़ी है अब मेरी पहचान

यह भी पढ़ें:

Karwa Chauth 2021: ये रोमांटिक गाने आपके दिन को और खास बना देंगे!

Karwa Chauth Special: किसी ने पत्नी से पूछा, करवा चौथ का व्रत क्यों रखती हो? चंद्रमा की प्रतीक्षा क्यों करती हो? इस तरह मिला जवाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here