महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को राज्य में एक कार्यक्रम में मुंबई के पूर्व शीर्ष पुलिस अधिकारी परम बीर सिंह पर कटाक्ष किया। कार्यक्रम में जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ द्वारा एक ऐसे मामले का जिक्र करने के बाद जहां आरोपी 1958 से फरार है , ठाकरे ने कहा कि इस राज्य में, हमारे पास एक शिकायतकर्ता है जो लापता है।बता दें कि ऐसी आशंकाएं हैं कि परम बीर सिंह देश से भाग चुके हैं।
सीएम ठाकरे महाराष्ट्र में बॉम्बे हाईकोर्ट के संभाजीनगर-औरंगाबाद खंडपीठ के हाईकोर्ट एनेक्सी भवन में दो नए विंग के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू, CJI एनवी रमना और सुप्रीम कोर्ट के अन्य सीनियर जज भी मंच पर मौजूद थे।
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सालों से लंबित मामलों का किया था जिक्र
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सालों से लंबित कई मामलों के बारे में बोलते हुए अपने भाषण में एक किस्सा साझा किया। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र के संगोला तालुका में एक ऐसा मामला है जहां आरोपी 1958 से फरार है। भगवान जाने कि आरोपी अभी आसपास है या नहीं।”
ठाकरे ने परम बीर सिंह का नाम लिये बिना किया तंज
इसके बाद ठाकरे ने मुंबई के पूर्व शीर्ष पुलिस अधिकारी परम बीर सिंह का नाम लिये बिना तंज किया। उन्होंने कहा, “जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने एक ऐसे मामले की ओर इशारा किया जहां आरोपी 1958 से फरार है। लेकिन इस राज्य में, हमारे पास एक शिकायतकर्ता है जो लापता है। उसने शिकायत की और अब लापता है। इस पर गौर करने की जरूरत है।”
बता दें कि परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार और पुलिस के काम में हस्तक्षेप के कुछ आरोप लगाए थे।