Bihar Bypoll Election: बिहार विधानसभा के दो सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की तरफ से तैयारी तेज हो गयी है। राजद नेता तेजस्वी यादव लगातार चुनावी दौरा कर रहे हैं। कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) विधानसभा क्षेत्र के दौरे के बाद उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोला है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है कि 16 वर्षों के CM नीतीश कुमार को खुली चुनौती देता हूँ कि 16 वर्षों तक उन्हें लगातार विजयी बनाने वाले कुशेश्वर स्थान क्षेत्र में वो एक बार सड़क मार्ग से घूम कर देख लें। अगर उनका भ्रम और कमर की हड्डी ना टूट जाए तो जो कहे! वो जनता व सच्चाई से डरते है इसलिए हेलिकॉप्टर से उड़ते है।
तारापुर में भी बोला था हमला
तारापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव ने मछली पकड़ते हुए तेजस्वी यादव का एक वीडियो ट्विटर पर राजद की तरफ से शेयर किया गया था जिसमें लिखा गया कि आज नीतीश कुमार जी की स्टाइल में ‘छोटी मछली’ को पकड़ा है (पर नीतीश जी की तरह जानबूझकर नहीं!Smiling face), पर जब सरकार में आएँगे तो ‘बड़ी मछलियों’ अर्थात पर्दे के पीछे के असली भ्रष्ट ‘खिलाड़ियों’ को पकड़ेंगे।
PM Modi address to nation Live Updates: पीएम ने कहा- भारत ने असाधारण लक्ष्य प्राप्त किया है