घने कोहरे का असर: दिल्ली एयरपोर्ट से 97 उड़ानें रद्द, 200 से ज्यादा में देरी

0
0
रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट से 97 फ्लाइट कैंसिल
रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट से 97 फ्लाइट कैंसिल

रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे के चलते हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। कम दृश्यता के कारण कुल 97 उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जबकि 200 से अधिक फ्लाइट्स अपने तय समय से देरी से संचालित हुईं। अधिकारियों के अनुसार, रद्द की गई उड़ानों में 48 आने वाली और 49 जाने वाली फ्लाइट्स शामिल हैं।

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24 के आंकड़ों के मुताबिक, देरी का सामना करने वाली उड़ानों की संख्या 200 से ज्यादा रही और प्रस्थान करने वाली फ्लाइट्स औसतन करीब 23 मिनट लेट रहीं। हालांकि, दोपहर 12 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी एक बयान में दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर ने कहा कि फ्लाइट संचालन सामान्य रूप से जारी है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में से एक, IGI एयरपोर्ट का संचालन करता है, जहां आम तौर पर रोजाना लगभग 1,300 उड़ानों का आवागमन होता है।

बीते कुछ दिनों से घने कोहरे के कारण न सिर्फ दिल्ली बल्कि अन्य हवाई अड्डों पर भी उड़ान संचालन में लगातार रुकावटें देखने को मिल रही हैं।

दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में
रविवार सुबह राजधानी की वायु गुणवत्ता भी चिंताजनक रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 386 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। शहर के 16 निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रही, जबकि बाकी स्थानों पर इसे ‘बहुत खराब’ आंका गया।

मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक है। सुबह 8:30 बजे आर्द्रता का स्तर 91 प्रतिशत दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान लगभग 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और मध्यम कोहरे को देखते हुए दिल्ली के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।

यात्रियों के लिए एयरपोर्ट और एयरलाइंस की सलाह
दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि भले ही फिलहाल उड़ानों का संचालन सामान्य बताया जा रहा हो, लेकिन घर से निकलने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइन से फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें।

वहीं, इंडिगो एयरलाइंस ने अपनी एडवाइजरी में बताया कि श्रीनगर में घने कोहरे के कारण वहां आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ रहा है। हालात के अनुसार कुछ फ्लाइट्स में देरी हो सकती है या ऑपरेशनल कारणों से उन्हें रद्द भी किया जा सकता है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि एयरपोर्ट जाने से पहले एयरलाइन की वेबसाइट या ऐप पर उड़ान की ताजा जानकारी जरूर देखें। कैंसलेशन की स्थिति में रीशेड्यूल या रिफंड के लिए एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विकल्पों का उपयोग किया जा सकता है।