IND vs PAK T20: अब इस दिन होगा भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबला, जानें तारीख, जगह से लेकर स्क्वॉड तक सबकुछ

0
0

IND vs PAK T20: कतर की राजधानी दोहा में सोमवार (14 नवंबर) से एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 (ACC MEN’s ASIA CUP RISING STARS 2025) की शुरुआत होने जा रही है। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत और पाकिस्तान की ए टीमें (India ‘A’ और Pakistan Shaheens) भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। साथ ही बता दें कि आज ही पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लिए अपना स्क्वॉड अनाउंस किया है, जबकि भारत (BCCI) ने 4 नवंबर को टीम इंडिया ‘ए’ स्क्वाड की घोषणा की थी।

भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख और स्थान

भारत ‘A’ और पाकिस्तान शाहीन्स के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 16 नवंबर 2025 को खेला जाएगा। यह मैच दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

टूर्नामेंट का प्रारूप

टूर्नामेंट में कुल दो ग्रुप बनाए गए हैं —

  • ग्रुप A: अफगानिस्तान ‘A’, बांग्लादेश ‘A’, हांगकांग और श्रीलंका ‘A’
  • ग्रुप B: पाकिस्तान शाहीन्स, भारत ‘A’, ओमान और यूएई

प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जो 21 नवंबर को खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 23 नवंबर को दोहा में ही खेला जाएगा।

भारत ‘ए’ का पूरा शेड्यूल

  • 14 नवंबर: बनाम UAE
  • 16 नवंबर: बनाम पकिस्तान
  • 18 नवंबर: बनाम ओमान

पाकिस्तान शाहीन्स का पूरा शेड्यूल

  • 14 नवंबर: बनाम ओमान
  • 16 नवंबर: बनाम भारत ‘ए’
  • 18 नवंबर: बनाम यूएई

भारत ‘A’ का टीम स्क्वॉड

प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नहल वढेरा, नमन धीर (उप-कप्तान), सुर्यांश शेजे, जितेश शर्मा (कप्तान एवं विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार वैषाक, युधवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा।

पाकिस्तान शाहीन्स का स्क्वॉड

अहमद दानियाल, मुहम्मद इरफान खान (कप्तान) अराफात मिन्हास, माज सादाकत, मोहम्मद फैक, मुहम्मद गाजी गौरी, मोहम्मद नईम, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद शाहजाद, मुबासिर खान, साद मसूद, शाहिद अजीज, सुफियान मुक़ीम, उबैद शाह और यासिर खान।

महत्वपूर्ण तारीखें

  • टूर्नामेंट की शुरुआत: 14 नवंबर 2025
  • भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला: 16 नवंबर 2025
  • सेमीफाइनल: 21 नवंबर 2025
  • फाइनल: 23 नवंबर 2025
  • स्थल: वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दोहा (कतर)