GT vs MI IPL 2025 Eliminator: एलिमिनेटर में किसका पलड़ा भारी? मुकाबले से पहले देखें दोनों टीमों के हेड-टु-हेड रिकॉर्ड

0
12
GT vs MI Eliminator मैच 2025
गुजरात बनाम मुंबई एलिमिनेटर मुकाबला IPL 2025, जानें टीमों का रिकॉर्ड और संभावित XI

GT vs MI IPL 2025 Eliminator: आईपीएल 2025 अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। बीते दिन पंजाब (PBKS) बनाम बेंगलुरु (RCB) के बीच हुए क्वालीफायर 1 मुकाबले में आरसीबी 8 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटा चुकी है। जिसके बाद अब तीन फ्रेंचाईजी टीमों (MI, GT और PBKS) के बीच फाइनल के लिए रेस जारी है। आईपीएल का एलिमिनेटर मुकाबला आज यानी शुक्रवार को गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच न्यू चंडीगढ़ (मुल्लांपुर) स्थित महाराजा यदवींद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति लेकर आया है, जिसमें जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में पहुंचेगी और पंजाब किंग्स से भिड़ेगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

गुजरात बनाम मुंबई: हेड-टु-हेड में किसका पलड़ा भारी?

अब तक गुजरात टाइटंस के बीच कुल 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें गुजरात टाइटंस ने 5 मैचों में जीत हासिल की है जबकि मुंबई इंडियंस को केवल 2 मैचों में जीत मिली है। वहीं मौजूद सीजन की बात करें तो I PL 2025 के लीग चरण में भी दोनों टीमों की दो भिड़ंत हुई और दोनों ही बार गुजरात ने मुंबई को मात दी।

इन आंकड़ों से साफ है कि गुजरात का रिकॉर्ड मुंबई पर भारी रहा है और यह मनोवैज्ञानिक बढ़त एलिमिनेटर मुकाबले में अहम साबित हो सकती है।

अगर बारिश बनी संभावित रुकावट

इस मैच पर मौसम भी असर डाल सकता है। मुल्लांपुर में बारिश की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में अगर मैच रद्द होता है, तो गुजरात टाइटंस को क्वालीफायर-2 में जगह मिल जाएगी क्योंकि लीग स्टेज में गुजरात तीसरे स्थान पर रहा था, जबकि मुंबई चौथे पायदान पर थी।

IPL नियमों के अनुसार, बेनतीजा मैच की स्थिति में लीग चरण की रैंकिंग के आधार पर टीम को अगली स्टेज में प्रवेश मिलता है।

संभावित प्लेइंग XI

गुजरात टाइटंस
साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), कुसल मेंडिस, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, अरशद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा

मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, सूर्यकुमार यादव, चरित असलांका, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, अश्वनी कुमार/कर्ण शर्मा