आज के डिजिटल दौर में यूट्यूब मनोरंजन का सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है। यहां व्लॉग्स से लेकर म्यूजिक वीडियोज तक हर तरह का कंटेंट देखने वालों को खूब पसंद आ रहा है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर यूट्यूब पर भारत का सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो कौन सा है? तो आपको जानकर हैरानी होगी कि यह कोई बॉलीवुड गाना या पॉप स्टार का हिट ट्रैक नहीं, बल्कि ‘श्री हनुमान चालीसा’ है।
टी-सीरीज भक्ति सागर द्वारा प्रस्तुत ‘श्री हनुमान चालीसा’ यूट्यूब पर अब तक का सबसे ज्यादा देखा गया भारतीय वीडियो बन चुका है। इसे अब तक 4.6 अरब से अधिक बार देखा जा चुका है — जो कि किसी भी भारतीय गाने के लिए अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
इस भक्ति गीत को सुप्रसिद्ध गायक हरिहरन ने अपनी मधुर आवाज दी है। यह वीडियो 10 मई 2011 को टी-सीरीज भक्ति सागर यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था, और बीते 14 वर्षों में यह लगातार लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाता आ रहा है।
‘श्री हनुमान चालीसा’ केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के भक्तों के बीच बेहद लोकप्रिय है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। एक यूजर ने लिखा, “यह सब हनुमान जी की कृपा है कि यह चालीसा इतने लोगों तक पहुंची और इतनी बार सुनी गई।”
यह रिकॉर्ड एक बार फिर यह साबित करता है कि भक्ति संगीत की पहुंच और शक्ति कितनी विशाल है। जैसे ही आप इस वीडियो पर क्लिक करेंगे, आपके मुंह से भी निकल पड़ेगा — जय बजरंग बली!