Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में सड़क चौड़ीकरण और मेट्रो प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण

0
22

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना जिले के विभिन्न पथों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने हाथीखाना मोड़ से चांदमारी तक सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य की समीक्षा की।

यह सड़क तुरहा टोली, कुही मोड़, खिरनीचक मोड़, रघुरामपुर पुल, डीपीएस स्कूल, लोदीपुर और चांदमारी होते हुए उसरी-छितनावां पथ से जुड़ती है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद शिवाला, नौबतपुर, बिकम, पाली, जहानाबाद और आरा की ओर जाने वाले नागरिकों को एक सुलभ और वैकल्पिक मार्ग मिलेगा।

शिवाला आरओबी और मेट्रो रेल कार्य का भी लिया जायजा

मुख्यमंत्री ने इसके बाद शिवाला आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) का निरीक्षण किया और शिवाला मोड़ के पास प्रस्तावित पथ की जानकारी ली। उन्होंने चांदमारी गांव के पास रुककर सड़क की स्थिति का निरीक्षण किया और सैनिक मोड़ व सगुना मोड़ के पास चल रहे पटना मेट्रो रेल परियोजना के कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया।

निर्माण और मेंटनेंस को लेकर दिए स्पष्ट निर्देश

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन सड़कों का कार्य तेजी से पूरा किया जाए और जहां सड़कें बन चुकी हैं, वहां मेंटनेंस की व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। उन्होंने कहा कि सड़क नेटवर्क को मजबूत करना जनसुविधा और यातायात सुगमता के लिए आवश्यक है।

अधिकारियों की उपस्थिति

इस निरीक्षण दौरे में जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।