India Covid-19 Update : कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले आज गुरूवार यानी 21 अक्टूबर को ज्यादा आए हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 18 हजार 454 नए मामले आए हैं। इस दौरान 160 मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 41 लाख 27 हजार 450 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक 4 लाख 52 हजार 811 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।
केरल में ज्यादा आए केस
बता दें कि केरल में बुधवार को कोविड-19 के 11,150 नए मामले आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,70,584 हो गई। वहीं 82 लोंगों की संक्रमण से मौक हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 27,084 हो गई। राज्य सरकार के आकड़ों के मुताबिक केरल में मामले कम हो रहे थे, 14 से 19 अक्टूबर तक प्रतिदिन संक्रमण के 10,000 से कम मामले आ रहे थे।
वहीं महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,825 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,96,645 हो गई, 21 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,866 हो गई। दिल्ली के लिए राहत है, बुधवार को कोविड-19 के 25 नए मामले सामने आए, लेकिन कोई मौत नहीं हुई और संक्रमण दर गिरकर 0.04 प्रतिशत हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से मिली है।
भारत ने 100 करोड़ डोज किए पूरे
भारत ने 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार कर लिया है। 100 करोड़ खुराक दिए जाने का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। देश में 100 करोड़ खुराक दिए जाने के अवसर पर मांडविया लाल गायक कैलाश खेर का गीत और ऑडियो-विजुअल फिल्म जारी करेंगे।
ये भी पढ़ें
Dairy Products से है एलर्जी तो इन स्रोतों से पूरी कीजिए Calcium की कमी
फायदों से भरपूर है Pineapple, जानिए खाने का सही तरीका









