भारत-मॉरीशस की दोस्ती पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- “हमेशा दिया एक-दूसरे का साथ”

0
2
भारत-मॉरीशस की दोस्ती पर पीएम मोदी का बड़ा बयान
भारत-मॉरीशस की दोस्ती पर पीएम मोदी का बड़ा बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और मॉरीशस के बीच मजबूत रिश्तों पर जोर देते हुए कहा कि दोनों देशों ने हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाया है। उन्होंने कहा कि भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं, जिससे व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है। पीएम मोदी ने मॉरीशस को भारत का एक महत्वपूर्ण सहयोगी बताया और कहा कि दोनों देश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि वहां पहुंचे हैं। मॉरीशस पहुंचने के बाद उन्होंने वहां की जनता को राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं दीं। इससे पहले, उन्होंने मॉरीशस में भारतीय समुदाय को संबोधित किया, जहां उन्होंने कहा कि इस देश की मिट्टी में भारतीयों की मेहनत और संघर्ष की कहानियां समाई हुई हैं। पीएम मोदी ने भावुक होकर कहा, “जब मैं मॉरीशस आता हूं, तो ऐसा लगता है कि अपनों के बीच हूं। यहां की हवा, मिट्टी और पानी में अपनापन महसूस होता है।”

मॉरीशस को बताया ‘मिनी हिंदुस्तान’

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने मॉरीशस को ‘मिनी हिंदुस्तान’ बताते हुए कहा कि यहां की भाषा, संस्कृति और खान-पान भारत से गहरे जुड़े हुए हैं। उन्होंने बिहार और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों के बीच एक भावनात्मक जुड़ाव है और वे बिहार के गौरव को फिर से स्थापित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।

इसके साथ ही, पीएम मोदी ने मॉरीशस सरकार द्वारा उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने के फैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल उनका, बल्कि भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक संबंधों का प्रतीक है। उन्होंने इसे दोनों देशों की मित्रता और आपसी सहयोग का एक नया अध्याय बताया।