PAPPU YADAV: बिश्नोई गैंग से पप्पू यादव को जान से मारने की मिली धमकी, वायरल ऑडियो में कहा – ‘…रेस्ट इन पीस कर देंगे’

0
16

PAPPU YADAV: बिहार की पूर्णिया सीट से लोकसभा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को आज यानी सोमवार (28 अक्टूबर) को एक प्रख्यात गैंगस्टर से जान से मारने की धमकी मिली है। सांसद पप्पू यादव को मिली धमकी का ऑडियो और सोशल मीडिया चैट का स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहा है। धमकी देने वाले ने कहा है कि चुपचाप राजनीति करो वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे। सांसद पप्पू यादव धमकी मिलने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे आज जान से मारने की धमकी मिली है, इस बारे में डीजीपी को सारी जानकारी दे दी गई है।

निर्दलीय सांसद को क्यों मिली धमकी?

बता दें कि कुछ समय पहले सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नेटवर्क को 24 घंटे के अंदर  खत्म समाप्त करने की बात कही थी। इसके साथ ही उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का क्रिमिनल भी कहा था। जिसको लेकर अब गैंग से पूर्णिया सांसद को धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई का करीबी, कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू द्वारा (गैंग) पप्पू यादव को आडियो क्लिप के जरिए धमकी दी गई है। बता दें कि एपीएन न्यूज इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

जानकारी के मुताबिक, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिल रही धमकियां, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद शुरू हुई हैं। पप्पू यादव ने भी बताया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से करीब 5 बार उन्हें लॉरेंस गैंग से धमकियां मिल चुकी हैं।

दरअसल, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद 13 अक्टूबर को पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, “यह देश है या हिजड़ों की फौज, एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मुकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया और अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा”

वायरल ऑडियो में क्या मिली धमकी

सोशल मीडिया में जो धमकी वाला ऑडियो शेयर हो रहा है उसमें सांसद पप्पू यादव के लिए अभद्र शब्दों और गालियों का इस्तेमाल किया गया है। पप्पू यादव को धमकाते हुए कहा है कि समाचार पत्रों के जरिए ये पता चला है कि बीते दिनों पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई के लिए उल्टा-पुल्टा बयान दिया था। ऑडियो में एक गैंगस्टर धमकाते हुए कहता है, “एक बार फोन करने का मकसद यही था, सुधर जाओ नहीं तो आगे हम देख लेंगे। उससे मुझे मतलब नहीं है, ना हम पॉलिटिक्स से जुड़े हैं। हम जानते हैं जो रास्ते में आएगा तो आज जो हो रहा है वही होता जाएगा। पप्पू यादव तुम अपनी औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करने पर ध्यान दो। ज्यादा इधर-उधर तीन-पांच करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो, वरना ‘रेस्ट इन पीस’ कर देंगे।