Lucknow: कस्टोडियल डेथ के मामले में मुख्यमंत्री से मिला पीड़ित परिवार, 10 लाख की मदद के साथ CM योगी ने दिया कड़ी करवाई का आश्वासन

0
12

Lucknow Custodial Death: लखनऊ के चिनहट कोतवाली में मोहित पाण्डेय नाम के व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में जहां इंस्पेक्टर सहित कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है तो वहीं सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से पीड़ित परिजनों ने मुलाकात की, इस दौरान सीएम ने घटना पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की बात कही है।

मोहित पाण्डेय के परिजन सोमवार को सीएम आवास पहुचे, जहां सीएम ने उनसे मुलाकात की, इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वो और पूरी सरकार उनके साथ है इस मामले में दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी है।

सीएम ने कहा, “पूरा मामला मेरे संज्ञान में हैं, जांच चल रही है। जांच के बाद कड़ी करवाई की जाएगी, किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा, “मृतक मोहित के बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। वहीं, इस मामले में चिनहट इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद उनको सस्पेंड कर दिया गया है और हिरासत में हुई मौत के मामले की जांच गोमतीनगर विस्तार थाने की पुलिस कर रही है।”

32 साल के मृतक मोहित पाण्डेय को मामूली झगड़े (अपने चचेरे भाई के साथ) के बाद शुक्रवार रात (9:30 बजे) को चिनहट थाने ले जाया गया था, जहां रात भर वो बंद रहा, इसी दौरान पुलिस पर उसको पीटने का भी आरोप है और अगले दिन मोहित की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा किया था। मामला अधिकारीयों की जानकारी में आने के बाद इंस्पेक्टर सहित मोहित के चचेरे भी आदेश और कई लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।