UP के वकील 20 अक्टूबर को न्यायिक कार्यों से दूर रहेंगे। हाईकोर्ट के वकील शाहजहांपुर जिला अदालत परिसर में हुई अधिवक्ता की हत्या के विरोध में एक दिन के सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे। दरअसल अधिवक्ता कोर्ट परिसर में हो रही जानलेवा घटनाओं को लेकर काफी चिंतित हैं और अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर बार काउंसिल के आह्वान पर हड़ताल कर रहे हैं।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने हड़ताल का आह्वान किया
इस मामले में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की एल्डर कमेटी ने हड़ताल का प्रस्ताव पारित किया है। कमेटी ने इस मामले में मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध किया है कि 26 अक्टूबर को हड़ताल के कारण अधिवक्ता कोर्ट के कामकाज से दूर रहेंगे। इस वजह से कोर्ट में उनकी गैर मौजूदगी को वजह बनाकर कोई प्रतिकूल आदेश पारित न किया जाए।
मालूम हो कि शाहजहांपुर जिला अदालत के दो अधिवक्ताओं के बीच मुकदमे में कोर्ट परिसर में गोली मारकर एक वकील की हत्या कर दी गई। जिसके कारण कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने आपात बैठक कर घटना की निंदा की और वकीलों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता भी जताई।
पूरे प्रदेश के वकील हड़ताल में होंगे शामिल
इस घटना को लेकर प्रदेशव्यापी विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया है और 20 अक्टूबर को प्रदेश की अदालतों का कामकाज ठप रखने का बार संगठनों से अनुरोध किया गया है। एल्डर कमेटी ने भी प्रस्ताव पारित कर 20अक्टूबर को न्यायिक कार्य बहिष्कार का फैसला लिया है।
इसे भी पढ़ें: Varanasi शहर से बंदरों को जंगल में किया जाएगा शिफ्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया निर्देश
Dr. Kafeel Ahmad Khan को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली राहत, निलंबन आदेश पर लगी रोक