Vivek Bindra: पत्नी के साथ मारपीट से लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के केस तक, जानें किन-किन विवादों में रहे विवेक बिंद्रा…  

0
51

Vivek Bindra: यूट्यूब के फेमस मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा आजकल देशभर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। हालांकि, इस बार विषय उनकी मोटिवेशनल वीडियोज नहीं हैं। विवेक पर अपनी पत्नी पर हाथ उठाने और गाली गलोच के आरोप हैं। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में रहने वाले वैभव क्वात्रा, जोकि विवेक बिंद्रा की पत्नी के भाई हैं, उन्होंने एक एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू करते हुए उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। यह पहली बार नहीं है जब विवेक बिंद्रा का नाम विवादों में उछला हो। इससे पहले भी कई दफा वह कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा रहे हैं।  

पत्नी के साथ मारपीट का मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवेक बिंद्रा की शादी इसी साल 6 दिसंबर को यानिका से हुई थी। इन दोनों की शादी दिल्ली के मशहूर फाइव स्टार होटल द ललित होटल में हुई थी। शादी के बाद यानिका जब विवेक के घर आ गई। जानकारी के मुताबिक दरअसल, यहां सास और बहु के बीच बहस हो गई थी जिसे रोकने के दौरान विवेक पर कथित तौर से पत्नी को पीटने के आरोप लगे हैं।  

एफआईआर में दावा किया गया है कि मारपीट के कारण यानिका ठीक से सुन नहीं पा रही है। यही नहीं, बिंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर अपनी पत्नी का मोबाइल भी तोड़ डाला। पत्नी यनिका को दिल्ली के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया।

संदीप माहेश्वरी से पंगा

बीते कई दिनों से यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी और विवेक बिन्द्रा के बीच आरोपों की जंग चल रही है। आजकल यूट्यूब दोनों वीडियो पर वीडिओ निकाले जा रहे हैं। संदीप माहेश्वरी उन पर स्कैम चलाने का आरोप लगा रहे हैं। हाल ही में संदीप माहेश्वरी ने ‘बिग स्कैम एक्सपोज्ड’ नाम से एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल से पोस्ट किया था, जिसमें बिंद्रा पर नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए छात्रों से रकम लेकर कोर्स बांटने का मामला बातया गया है। इस कथित घोटाले में छात्रों को बिजनेस लर्निंग के लिए करोड़ों रुपये लेने की बात कही गई है। यह अमाउन्ट लगभग 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

संदीप माहेश्वरी के बाद विवेक बिंद्रा ने भी संदीप पर आरोप लगा डाले। उन्होंने  अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें  संदीप माहेश्वरी पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘आपने लोगों के प्यार का गलत फायदा उठाया। आपने दूसरी साइड से नहीं पूछा। अगर आप इसे स्कैम कह रहे हैं तो दूसरी साइड का भी पक्ष जान लेते। कभी भी ऐसा काम मत करो, जिससे इतने सारे लोगों की रोजी-रोटी पर संकट आ जाए।’ बिंद्रा ने आरोप लगाते हुए कहा ‘आपका बिजनेस मास्टरी का कोई वीडियो दो लाख से ऊपर नहीं जा रहा था। इसलिए आपने स्कैम डाला, तो 50 लाख पर चला गया’। उन्होंने अपनी वीडियो में यह भी कहा कि कुछ ही दिनों में वह संदीप माहेश्वरी को एक्सपोज करेंगे।

सिख समुदाय ने की थी आलोचना

पिछले वर्ष भी विवेक बिन्द्रा का नाम विवादों में आया था। दरअसल, पिछले साल जून में बिंद्रा की एक वीडियो में सिख गुरु गोबिंद सिंह के एनिमेशन को यूज किया था। जिसपर सिख समुदाय के लोगों ने उनकी खूब आलोचना की थी। जिसके लिए बाद में बिन्द्रा को माफी भी मांगनी पड़ी थी।  

Vivek Bindra: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने किया था मानहानि का केस

साल 2018 में विवेक बिंद्रा, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के खिलाफ केस में फंस गए थे। दरअसल, विवेक बिंद्रा इंडियन मेडिकल सिस्टम पर एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल से पोस्ट किया था। जिसपर IMA ने बिंद्रा पर डॉक्टरों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही IMA ने बिंद्रा पर 50 करोड़ रुपये की मानहानि का केस किया। हालांकि, केस को अंत में बिंद्रा ने ही जीता।

यह भी पढ़ें :

Sandeep Maheshwari और Vivek Bindra में क्यों चल रही जुबानी जंग, A to Z पूरा मामला समझिए

Year Ender 2023: Article 370 से Same Sex Marriage तक, इस साल खूब चर्चा में रहे सुप्रीम कोर्ट के ये 5 बड़े फैसले…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here