Bike Maintenance Tips : ठंड में बाइक सड़क पर चलाने से पहले फॉलो करें इन 5 बातों को, सुरक्षित रहेगा आपका सफर…

0
43

Bike Maintenance Tips : सर्दियां दस्तक दे चुकी हैं। जिस प्रकार ठंड से कभी-कभी हमारा शरीर अकड़ जाता है, उसी प्रकार ठंड के दिनों में हमारे वाहनों की हालत भी कुछ ऐसी ही हो जाती है। खासकर टू-व्हीलर वाहन, जैसे- बाइक में यह समस्या काफी देखने को मिलती है। बहुत ठंड पड़ने पर बाइक का इंजन ठीक से गरम नहीं हो पाता और फिर बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत देती है। इसके लिए बाइक चलाने वाले लोग समय-समय पर सर्विस का काम करवाते रहते हैं। जिसमें, इंजन ऑयल चेंज, एयर फिल्टर की सफाई आदि कार्य शामिल रहते हैं। हालांकि बाइक की सर्विस रोजाना नहीं होती, लोग अक्सर साल में दो या तीन बार यह सब करवाते हैं।  

लेकिन, इसके अलावा कुछ अन्य जरूरी बातें हैं, जिन पर ध्यान देकर आप अपनी बाइक को अच्छे से मेनटेन रख सकते हैं और जिससे दुर्घटनाओं से बचाव में भी सहायता मिलेगी। रोजाना इन टिप्स को अपनाकर आप सड़क पर मौजूद खतरों से सुरक्षित बच सकते हैं। आइए जानते हैं बाइक चलाने से पहले, रोजाना आप किन 5 टिप्स को अपना सकते हैं।

Bike Maintenance Tips : बाइक ब्रेक्स चेक करना ना भूलें  

बाइक सड़क पर चलाते वक्त सही समय पर ब्रेक लगना बहुत जरूरी होता है। सही वक्त पर ब्रेक ना लगे तो राइडर दुर्घटना का शिकार हो सकता है। इसलिए सफर पर जाने से पहले अपनी बाइक के ब्रेक की जांच जरूर करें। जैसे – अगर ब्रेक पैड घिस चुके हैं या ब्रेक फ्लुइड में कोई समस्या है या फिर ब्रेक वायरिंग में कुछ फॉल्ट है तो तुरंत उसे अपने मैकेनिक के पास ले जाएँ आर ठीक कराएं।  

टायर का एयर प्रेशर

टायर में हमेशा क्षमता के अनुसार एयर प्रेशर रखना बहुत जरूरी है। अगर एयर प्रेशर टायर में सही मात्रा में होगा तो बाइक सड़क पर आसानी से चलेगी। बता दें कि आमतौर पर बाइक के आगे वाले टायर में एयर प्रेशर की सीमा 22 PSI से लेकर 29 PSI तक हो सकती है। इसी तरह पिछले टायर में एयर प्रेशर 30 PSI से लेकर 35 PSI तक हो सकता है। पीछे के टायर में  ज्यादा हवा इसलिए भरी जाती है क्योंकि उसपर ज्यादा भार होता है। अगर आपके पास एयर प्रेशर मापने वाले टूल नहीं हैं तो आप अपने हाथों से टायर को दबाकर हवा के कम होने का पता लगा सकते हैं और फिर फ्यूल स्टेशन या अपने नजदीकी मैकेनिक से भी बाइक में, सही दबाव में हवा भरवा सकते हैं।

चेक करें इंडिकेटर

अगर आप शाम के समय अपनी बाइक से सफर कर रहे हैं तो ऐसे में उसके इंडिकेटर्स को जांचना भी बहुत जरूरी हो जाता है। बाइक के खराब इंडिकेटर्स सड़क पर बाइक दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। इंडिकेटर्स राइडर के पीछे और सामने से आ रहे वाहनों को संकेत देता है कि बाइक सवार किस ओर मुड़ने वाला है। इंडिकेटर्स के साथ-साथ हेडलाइट की भी जांच जरूरी है। ठंड के मौसम में धुंध बहुत होती है, ऐसे में इंडिकेटर्स और हेडलाइट राइडर को दुर्घटना से बचा सकते हैं।

चेन में कराएं अच्छे से लुब्रिकेशन

आप खुद भी पता लगा सकते हैं कि आपकी बाइक की चेन में लुब्रिकेशन है या नहीं। प्रॉपर लुब्रिकेशन जांचने के लिए आपको चेन को छूना होगा, तब आपको उसमें जरूरी चिकनाई है या नहीं यह पता चलेगा। सूखी चेन बाइक के परफॉर्मेंस को खराब कर सकती है जिससे आगे चलकर इंजन में भी दिक्कतें पैदा हो सकती हैं। चेन लुब्रिकेशन के साथ-साथ यह भी ध्यान देना चाहिए कि चेन ज्यादा ढीली ना रहे।

इलेक्ट्रिक बाइक वाले रखें बैटरी का ध्यान

आजकल बहुत सी इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में आ चुकी हैं। अगर आपके भी पास इलेक्ट्रिक बाइक है तो उसमें सबसे ज्यादा ध्यान आपको अपनी बैटरी का रखना है। बैटरी को 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने से आपकी बाइक की बैटरी लाइफ लंबी रहती है। इसके साथ ही बैटरी को चार्जिंग पर लगाकर लंबे समय तक ना छोड़ें। बाइक के सेन्सरों को चेक करते रहें। बाइक में खराबी आने पर उसे सर्विस सेंटर या अपने मैकेनिक के पास ले जायें। इसके अलावा, ऊपर बातायी गई टिप्स को भी जरूरत के अनुसार फॉलो कर सकते हैं।  

Note :  इस आर्टिकल में बताई जानकारी, तरीकों और सुझावों पर अमल करने से पहले संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें:

Winter Care Tips: ठंड के मौसम में पैरों की उंगलियों में है सूजन, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here