Farmers Union Rail Roko: संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर खीरी के विरोध में राष्ट्रव्यापी ‘रेल रोको’ का आह्वान किया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा,’ ये अलग-अलग ज़िलों में अलग-अलग जगह होगा। पूरे देश में वहां के लोगों को पता रहता है कि हमें कहां ट्रेन रोकनी है। भारत सरकार ने अभी हमसे कोई बात नहीं की है।’
पंजाब और हरियाणा में रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी
वहीं ,हरियाणा के बहादुरगढ़ में लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। ‘रेल रोको’ के मद्देनजर सोनीपत रेलवे स्टेशन पर भी रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है। पंजाब के अमृतसर के देवी दासपुरा गांव में भी कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ गए।
मामले पर लखनऊ पुलिस का कहना है कि किसान संगठन द्वारा आहूत ‘रेल रोको आंदोलन’ में हिस्सा लेने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। जिले में 144 सीआरपीसी भी लगाया गया है और अगर कोई सामान्य स्थिति को बाधित करने की कोशिश करता है तो एनएसए लगाया जाएगा।
सत्य पाल मलिक बोले- सरकार कानून के माध्यम से एमएसपी गारंटी दे
वहीं, मेघालय के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने कहा है कि यदि सरकार (केंद्र) एक कानून के माध्यम से एमएसपी गारंटी प्रदान करती है तो 3 कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को खत्म किया जा सकता है। एक ही बात है तो आप (केंद्र) इसे क्यों नहीं पूरा कर रहे हैं? वे (किसान) एमएसपी से कम पर समझौता नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: सत्यपाल मलिक ने फिर दी केंद्र को सलाह,कहा- एक ही मांग है, लेकिन सरकार पूरा क्यों नहीं कर रही