Manipur Violence: मणिपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां तेंगनौपाल जिले में उग्रवादियों के दो समूहों के बीच हुई गोलीबारी में 13 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी दी है। बताया गया है कि ये घटना सोमवार दोपहर को लीथू गांव में देखने को मिली।
सुरक्षाबलों को मिले 13 शव
एक अधिकारी की ओर से कहा गया, ”म्यांमार जा रहे उग्रवादियों पर इलाके में प्रभावी विद्रोहियों के एक अन्य समूह ने घात लगाकर हमला किया। मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों को 13 शव मिले हैं, उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि वे स्थानीय निवासी नहीं थे। तेंगनौपाल जिला म्यांमार के साथ सीमा साझा करता है।
हिंसा में अबतक 175 लोगों की मौत
इस हिंसा में अब तक कम से कम 175 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें, ज्यादातर इलाके में अब भी इंटरनेट बंद हैं। हिंसा को रोकने के लिए सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस के संघर्ष के कारण हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा।
यह भी पढ़ें: