T20 World Cup की शुरूआत ओमान और यूएई में 17 अक्टूबर से हो गई है। आज से पहला राउंड ओमान में शुरू हो चुका है। टी-20 विश्व कप का दूसरा मुकाबला Bangladesh और Scotland के बीच खेला जाएगा। ग्रुप बी में मेजबान ओमान के साथ बांग्लादेश, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड की टीमें मौजूद हैं। इसमें से टॉप दो टीमें सुपर 12 राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस ग्रुप में बांग्लादेश की टीम मजबुत दिख रही है। लेकिन इस टीम का अभी हालिया प्रर्दशन अच्छा नहीं रहा है। वॉर्म अप मैचों में बांग्लादेश का प्रदर्शन खराब रहा था। दो मैचों में टीम को पराजय का सामना करना पड़ा था।
T20 World Cup को लेकर Kane Williamson का बड़ा बयान, किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश : महमुदुल्लाह (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, अफीफ होसैन, मोहम्मद नईम शेख, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, नासूम अहमद, तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन ।
स्कॉटलैंड : काइल कोट्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्से, डायलन बज, रिची बेरिंग्टन, माइकल लीस्क, सफयान शरीफ, हमजा ताहिर, मार्क वॉट, ब्रैड व्हील ।
T20 World Cup के लिए दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट
बांग्लादेश
महमुदुल्लाह (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, नुरुल हसन, लिटन दास, अफीफ होसैन, मोहम्मद नईम शेख, शमीम होसैन पटवारी, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, मेहदी हसन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, नासूम अहमद, तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, शोरीफुल इस्लाम ।
स्कॉटलैंड
काइल कोट्जर (कप्तान), रिची बेरिंग्टन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, एलिस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्से, सफयान शरीफ, हमजा ताहिर, क्रेग वॉलेस, मार्क वॉट, ब्रैड व्हील।
यह भी पढ़ें:
IPL 2021 : Ruturaj Gaikwad आईपीएल इतिहास में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने
T20 World Cup के लिए Pakistan Team ने जर्सी में किया बदलाव, मेजबान देश का नाम टी-शर्ट पर लिखा
BCCI ने Indian Team के हेड कोच के लिए मांगे आवेदन, BCCI ने कुल 5 पदों के लिए जारी की आवेदन