T20 World Cup : Oman का सामना Papua New Guinea से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
430
T20 WORLD CUP 2021
T20 WORLD CUP 2021

T20 World Cup की शुरूआत ओमान और यूएई में 17 अक्टूबर से होने जा रही है। आज से पहला राउंड ओमान में शुरू होने जा रहा है। आज पहला मुकाबला मेजबान Oman और Papua New Guinea के बीच खेला जाएगा। ग्रुप बी में मेजबान ओमान के साथ बांग्लादेश, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड की टीमें मौजूद हैं। इसमें से टॉप दो टीमें सुपर 12 राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी।

T20 World Cup की आज से हो रही है शुरूआत, जानें पहले राउंड के शेड्यूल के बारे में

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

ओमान

ज़ीशान मक़सूद (कप्तान), नसीम ख़ुशी, आकिब इल्यास, जतिंदर सिंह, संदीप गौड़, खावर अली, अयान खान, कलीमुल्लाह, बिलाल खान, मोहम्मद नदीम, फ़याज़ बट्ट ।

पापुआ न्यू गिनी

असद वाला (कप्तान), साइमन अताई, किपलीन डोरिगा, टोनी उरा, लेगा सियाका, सेसे बाउ, चार्ल्स अमिनी, नॉर्मन वनुआ, चैड सोपर, नोसैना पोकाना, काबुआ मोरिया ।

T20 World Cup के लिए दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट

ओमान
ज़ीशान मक़सूद (कप्तान), आकिब इल्यास, खावर अली, फ़याज़ बट्ट, नेस्टर धामबा, संदीप गौड़, कलीमुल्लाह, अयान खान, बिलाल खान, सूरज कुमार, नसीम ख़ुशी, सुफ़यान महमूद, मोहम्मद नदीम, खुर्रम नवाज़, जतिंदर सिंह

पापुआ न्यू गिनी
असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी, साइमन अताई, सेसे बाउ, किपलीन डोरिगा, हिरी हिरी, जेसन किला, काबुआ मोरिया, नोसैना पोकाना, डेमियन रावु, लेगा सियाका, चैड सोपर, गौडी टोका, टोनी उरा, नॉर्मन वनुआ

यह भी पढ़ें:

Saurashtra के खिलाड़ी Avi Barot का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी जीत चुके थे बरोट

IPL 2021 : Ruturaj Gaikwad आईपीएल इतिहास में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने

T20 World Cup के लिए Pakistan Team ने जर्सी में किया बदलाव, मेजबान देश का नाम टी-शर्ट पर लिखा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here