Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने दिवाली के दिन मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया है। बता दें, दिवाली के दिन यानि कि 12 नवंबर को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत सभी टर्मिनल स्टेशनों पर मेट्रो सेवा रात 11 बजे की जगह रात 10 बजे से शुरू हो जाएगी। साथ ही, सभी लाइनों पर ट्रेन सेवाएं सुबह छह बजे से और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह 4:45 बजे से शुरू होंगी।
Delhi Metro लगाएगी 60 अतिरिक्त फेरे
दीवाली से पहले डीएमआरसी की ओर से यात्रियों को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए दिल्ली मेट्रो 60 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। ऐसा लोगों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है। मालूम हो कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बढ़ते प्रदूषण के चलते सरकार ने भी लोगों को सार्वजनिक परिवहन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: