Bangladesh में दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले के बाद ISKON मंदिर में तोड़फोड़, कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर

0
744
ISKON
ISKON Mandar attacked in Bangladesh

बांग्लादेश (Bangladesh) में अल्पसंख्यक हिंदू समुदायों (Minority Hindu Communities) पर हमला बढ़ते ही जा रहा है। उनके धार्मिक स्थलों (Spiritual Places) को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। इस्लामिक कट्टरपंथियों (Islamic Fundamentalists) ने दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Puja Pandal) पर हमले के बाद 15 सितंबर को ISKON मंदिर पर हमला कर दिया। मंदिर को जला दिया और उन्होंने वहां मौजूद श्रद्धालुओं को भी पीटा। कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना बांग्लादेश के नोआखाली (Noakhali) में हुई है। दुर्गा पूजा पंडाल पर हमले को अभी 2 दिन भी नहीं गुजरे थे कि इस्कॉन मंदिर पर हमला कर दिया। घटना की दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं।

ट्वीट में तस्वीरों को किया शेयर

Bangladesh Hindu Unity Council के ट्विटर हैंडल ने ISKON बांग्लदेश के ट्वीट को रीट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि, नोआखाली में धारा 144 लागू कर दिया है। यहां पर मंदिर में हमला किया और भक्तों को पीटा गया है।

https://twitter.com/UnityCouncilBD/status/1449036752556118017

ISKON ने दी जानकारी

इस्कॉन मंदिर ने घटना की जानकारी देते हुए कुछ भयंकर तस्वीरों को अपने अधिकारिक ट्वटिर हैंडल पर शेयर किया है।  उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ”बांग्लादेश के नोआखाली में आज इस्कॉन मंदिर और श्रद्धालुओं पर भीड़ ने हिंसक हमला किया। मंदिर को काफी नुकसान पहुंचा है और कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बनी हुई है। हम  बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों को न्याय के दायरे में लाने की मांग करते हैं।”

बता दें कि बांग्लादेश में घटना ऐसे समय पर हुई है जब वहां पर रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदू दशहरे की तैयारी कर रहे थे। इसी सप्ताह दुर्गा पूजा पंडालों पर भी हमला हुआ था। यहां पर Whatsaap Rumours के कारण इस्लामिक कट्टरपंथियों ने दुर्गा पूजा पंडालों पर हमला कर दिया था। जिसमें 4 हिंदुओं की मौत हो गई।

कई पंडालों में दुर्गा की मूर्तियों को तोड़ डाला गया था। इस बीच बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने दुर्गा पूजा के दौरान कमिला शहर में हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़े ऐक्शन की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि इस हिंसा को अंजाम देने वाले लोगों को खोज निकाला जाएगा और कड़ी सजा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:

APN Live Updates : दुर्गा पूजा पंडालों पर हमला के बाद Bangladesh में ISKON मंदिर को जलाया, पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें…

Bangladesh में दुर्गा पूजा पंडाल पर हमला, तीन हिंदुओं की मौत, Whatsaap Rumours से हुई हिंसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here