Punjab Police को अपने कुछ पुलिसकर्मियों की हरकत के कारण शर्मसार होना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक वीवीआईपी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी छोड़कर शराब पीने में मस्त हो गये। जिसके कारण पंजाब पुलिस की छवि को बहुत धक्का पहुंचा है। जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और ड्यूटी निभाने में फेल 4 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
खबरों की माने तो यह हाई-प्रोफाइल मामला सीधे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि सीएम चन्नी के बेटे नवजोत सिंह की शादी समारोह में सुरक्षा चुक का बड़ा मामला सामने आया है। समारोह में पंजाब पुलिस के जिन जवानों को गेट पर सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था, वह अपनी ड्यूटी पोस्ट छोड़कर लेडीज संगीत की पार्टी में शामिल हो गये और जमकर जाम छलकाने लगे।
पुलिसकर्मियों की करतूत का खुलासा इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में हुआ
इतना ही शराब के नशे में टल्ली होकर इन पुलिसकर्मियों ने डांस भी किया। जबकि उन तीन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी गेट पर लगी थी। यह बात तब सार्वजनिक हुई जब खुद इंटेलिजेंस ने अपनी खुफिया रिपोर्ट में इसका खुलासा किया।
जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और ड्यूटी निभाने में फेल 4 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। विभाग ने जिनको सस्पेंड किया है, उनमें सीआइए खरड़ इंचार्ज सुखबीर सिंह, हवलदार जसकरण सिंह, हवलदार दर्शन सिंह और सिपाही सतबीर सिंह शामिल हैं।
IPS अधिकारी करेंगे मामले की जांच
निलंबन के बाद पुलिस महानिदेशक ने इंटेलीजेंस रिपोर्ट के आधार पर आईपीएस सरताज सिंह चहल को 2 महीने के भीतर जांच करके रिपोर्ट देने के आदेश दिया है। इंटेलिजेंस की चिट्ठी में लिखा गया है कि सभी आरोपी पुलिसवाले कार्यक्रम में जाकर शराब पी रहे थे और उस कार्यक्रम में गेट पर किसी की एंट्री भी नहीं हुई। यह सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूंक मानी जा रही है जबकि सीएम की सुरक्षा का भी एक निश्चित प्रोटोकॉल है।
पुलिस ने निलंबित पुलिसकर्मियों के ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेजा है। विभाग को बल्ड जांच की रिपोर्ट आने का इंतजार है। उसके बाद ही इस मामले में स्थिति साफ हो पाएगी कि सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारियों ने शराब चखी थी या कि नहीं।
यह भी पढ़ें:
पंजाब पुलिस ने दबोचे आइएसवाइएफ के तीन आतंकी