समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav की विजय रथ यात्रा Hamirpur पहुंची हमीरपुर में BJP पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तहर से लखीमपुर खीरी की घटना हुई है। इस पर विपक्ष शांत नहीं रहेगा। अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, सरकार ने किसानों और आम लोगों से किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया। बीजेपी किसानों का सम्मान नहीं करती सपा मुखिया ने कहा कि, कानून व्यवस्था कायम रखने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में भी सरकार पूरी तरह विफल रही है। ऐसी नाकाम सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में जनता गद्दी से उतार देगी। यह भी पढ़ें: Akhilesh yadav का बीजेपी पर हमला,कहा- ये सिर्फ बातों से बिजली बनाते हैं UP Election: अखिलेश यादव मिले फूलन देवी की मां से, निषाद वोटों पर है निशाना