कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) फिल्म ‘शहजादा’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। बता दें कि ‘शहजादा’ (Shehzada) तेलुगु फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में एक बार फिर कार्तिक और कृति की धामेदार जोड़ी को एक साथ देखा जाएगा। कृति और कार्तिक इससे पहले 2019 में ‘लुका छिपी’ में साथ नजर आए थे।
‘शहजादा’ की शूटिंग शुरू हो गई है। इसे के साथ फिल्म के डायरेक्टर ने इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। बता दें कि यह फिल्म अगले 4 नवंबर को रिलीज होगी। कार्तिक और कृति दोनों ने ही सोशल मीडिया पर अपनी इस फिल्म का ऐलान कर दिया है।
कार्तिक ने अपनी इस फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर लिखा, ” ‘शहजादा’…दुनिया का सबसे गरीब राजकुमार..।” दूसरी तरफ कृति ने पोस्टर शेयर कर लिखा, “मैं ‘शहजादा’ का हिस्सा बन हद से ज्यादा उत्साहित हूं।
फिल्म की शूटिंग शुरु हो गई है
फिल्म की शूटिंग मुंबई में 12 अक्टूबर से शुरू हो गई है। इस फिल्म में कार्तिक और कृति के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर भी लीड रोल में हैं। फिल्म में कार्तिक साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का किरदार निभाएंगे, जो अल्लू ने ‘अला वैकुंठपुरमलो’ में निभाया था। दूसरी तरफ कृति ने फिल्म में अभिनेत्री पूजा हेगड़े का रोल अदा करेंगी।
यह भी पढ़ें: Kriti Sanon ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर, जल्द होंगी शिफ्ट
Sachin Tendulkar की बेटी Sara Tendulkar ने Kartik Aaryan को अपनी स्माइल से किया इम्प्रेस !