Bangladesh में दुर्गा पूजा पंडाल पर हमला, तीन हिंदुओं की मौत, Whatsaap Rumours से हुई हिंसा

0
588
Bangladesh
Hindu temple attacked in Bangladesh

बांग्लादेश (Bangladesh) में नवरात्रि (Navratri) के आखिरी दिन कुछ इस्लामिक कट्टरपंथियों (Islamic fundamentalists) ने दुर्गा पूजा पंडालों पर हमला कर दिया। OpIndia से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में तीन हिंदुओं की मौत भी हो गई है। यह घटना Whatsapp पर फैले अफवाहों के वजह से हुई है जिसमें बताया गया था कि हिंदुओं ने कुराना का अपमान किया है।

भगवान के पैर के पास रखा कुरान

OpIndia वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार Nanua Dighir  में स्थित एक दुर्गा पूजा पंडाल में भगवान के पैर के पास कुछ लोगों ने कुरान की कॉपी रख दी। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंसा फैल गई।

यह पूरी घटना तब हुई जब पंडाल का सिक्योरिटी गार्ड सो रहा था। बुधवार की सुबह सुबह कुछ लोग दुर्गा पूजा पंडाल में घुस जाते हैं और देवी के पैर के पास कुरान रख कर उसकी तस्वीर खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते है जिसके बाद पूरे देशभर में कई दुर्गा पूजा पंडालो में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया। माता जी की टूटी हुई मूर्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में इस्लामिक कट्टरपंथियों की नफरत अल्पसंख्यकों के लिए साफ दिख रही है।

हिंदुओं की पिटाई

मिली जानकारी के अनुसार चांदपुर के हाजीगंज मंदिरों में, चट्टोग्राम के बंशखली, चपरवागंज के शिबगंज और कॉक्स बाजार के पीकुआ में हिंदू श्रद्धालुओं की पिटाई के साथ बेरहमी से हमला किया गया है।

https://twitter.com/UnityCouncilBD/status/1448215985987600387

Black Day for Hindu Minorities

वहीं यह भी जानकारी सामने आई है कि यह अफवाह फैलाने वाला Bangladesh Nationalist Party (BNP) और Jamaat-e-Islam कार्यकर्ता हैं। दोनों पक्षों की मार पीट में कई हिंदू घायल हो गए हैं।

Bangladesh Hindu Unity Council ने अपने ट्विटर हैंडल पर घटना की पूरी जानकारी दी है। साथ ही बताया है कि नवरात्रि के बीच देश में कितनी बार दुर्गा पूजा पंडालो पर हमला हुआ है। दुर्गा पूजा पंडाल पर हमले के बाद देश में हिंदू काला दिवस मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं।

https://twitter.com/UnityCouncilBD/status/1448251172586934273

यह भी पढ़ें:

बांग्लादेश: मंदिरों पर कट्टरपंथी आतंकियों ने किया हमला, 100 हिंदू घरों में लगाई आग

पाकिस्तान: सिंध प्रांत में सिद्धी विनायक मंदिर पर भीड़ ने किया हमला, वीडियो में मूर्तियों को खंडित करते दिखे पाकिस्तानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here