Valentine Day : आज 14 फरवरी को Valentine’s Day मनाया जा रहा है। बता दें कि इस दिन के लिए प्रेमी जोड़े पूरे साल इंतजार करते हैं। लेकिन आज के दिन थाईलैंड सरकार ने COVID-19 के बढ़ते मामलों के चलते नई गाइडलाइन्स जारी कर दी है। जिसे सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया जा रहा है। लोग इसे थाईलैंड सरकार का अजीब फरमान बता रहे हैं। थाईलैंड सरकार ने कपल्स को सेक्स के दौरान मास्क पहनने की रिक्वेस्ट की है।
Valentine Day : स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहा kiss करने से बचें

समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले थाईलैंड सरकार ने Valentine’s Day पर सेफ सेक्स पर फोकस करने को कहा है। इतना ही नहीं अपने रिक्वेस्ट में सेक्स के दौरान कंडोम के इस्तेमाल की भी बात कही है। जिसके बाद यह कहा कि सेक्स के दौरान फेस मास्क भी पहनें। दरअसल, थाईलैंड सरकार को डर है कि वैलेंटाइन डे के कारण covid-19 के मामलों में और भी बढ़त देखने को मिल सकती है।

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के निदेशक की ओर से जारी बयान में कहा गया कि- ऐसा नहीं है कि covid सेक्स के जरिए ही फैलेगा, लेकिन अगर आप एक-दूसरे के करीब रहकर सांस लेते हैं तो संक्रमित होने का खतरा है। इतना ही नहीं यह भी सलाह दी गई है कि sex के दौरान आमने-सामने की पोजिशन से बचें, और देर तक kiss ना करें।
संबंधित खबरें:
- North Korea के नेता Kim Jong की रहस्मयी पत्नी री सोल जू सार्वजनिक हुई
- वैलेंटाइन्स डे पर Malaika Arora ने Arjun Kapoor के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर