अमेरिका लगातार पाकिस्तान पर नए-नए प्रतिबंध लगाते जा रहा है। एक तरफ जहां पाकिस्तान की नजदीकी चीन से बढ़ती जा रही है तो वहीं अमेरिका से उसकी दूरियां लगातार बढ़ रही है। इस बार अमेरिका ने पाकिस्तान पर नया प्रतिबंध लगाया है। दरअसल, अमेरिका ने ये फैसला लिया है कि 1 मई से पाकिस्तानी राजनयिकों को 40 किलोमीटर के दायरे में ही सफर करने की इजाजत होगी। इससे ज्यादा की यात्रा शुरू करने से पहले अमेरिकी प्रशासन की मंजूरी लेना जरूरी है। इतना ही नहीं, उनके लिए दूतावास और वाणिज्य दूतावासों के 20 मील के दायरे में ही घर लेना भी अनिवार्य है। पाकिस्तान ने खुद अमेरिका के इस फैसले की पुष्टि की है. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से अमेरिका द्वारा पाकिस्तानी राजनयिकों पर प्रतिबंध लगाने की खबरें आ रही थीं।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा कि पाकिस्तानी राजनयिकों पर यात्रा प्रतिबंधों के संदर्भ में हमें अमेरिका से आधिकारिक सूचना मिली है। वहां एक मई 2018 से पाकिस्तानी राजनयिकों पर प्रतिबंध लग रहा है। फैजल ने इस्लामाबाद में कहा, “यह मुद्दा मुख्यतौर पर पारस्परिकता का है। दोनों पक्ष एक-दूसरे के संपर्क में हैं और हमें उम्मीद है कि इस मुद्दे को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. हम फिलहाल इस पर कुछ नहीं कह सकते हैं। उनका यह बयान अमेरिकी अंडर सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर पॉलिटिकल अफेयर्स थॉमस शैनन के बयान के एक दिन बाद आया है। जिसमें शैनन ने कहा था कि अमेरिका वाशिंगटन में पाकिस्तान के राजनयिकों पर ठीक उसी तरह के प्रतिबंध लगाएगा, जैसा पाकिस्तान ने उनके राजनयिकों पर इस्लामाबाद में लगाए हैं।
इस मामले में अमेरिका के पक्ष से आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई।