रूस के राष्ट्रपति Putin से बोले Biden, Ukrain पर हमले का पूरी दृढ़ता से मिलेगा जवाब, दोनों समकक्षों के बीच फोन पर लंबी बातचीत

0
328
Ukrain Issue
Ukrain Issue

Ukrain Issue : यूक्रेन में रूस के बढ़ते खतरे के बीच एक बार अमेरिका और रूस के बीच फोन पर लंबी बातचीत हुई। न्‍यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके समकक्ष रूसी राष्ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के बीच लगभग एक घंटे तक बातचीत हुई। वार्ता के बाद किसी भी तरह का बुनियादी बदलाव नहीं हुआ है। बाद में अमेरिका की ओर से कहा गया कि उसे खुफिया सूत्रों से पता चला है कि रूस बहुत जल्‍द यूक्रेन पर हमला कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो इसका अंजाम व्‍यापक ‘मानवीय त्रासदी’ के रूप में सामने आएगा। अगर रूस पर यूक्रेन पर हमला करेगा, तो अमेरिका उसके सहयोगी इसका दृढ़ता के साथ जवाब देंगे।

Ukrain Issue
Ukrain Issue

Ukrain Issue: अमेरिका बोला सहयोगी निर्णायक जवाब देंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को कहा कि अगर रूस यूक्रेन में सैनिक कार्रवाई करता है, तो अमेरिका (USA) और उसके सहयोगी निर्णायक जवाब देंगे। अमेरिका ने यूक्रेन में सैनिक कार्रवाई की आशंका जताई है। बाइडन ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में हस्तक्षेप करेंगे, लेकिन एक युद्ध से बचना चाहेंगे। उन्होंने रूसी सेना के छोटे-से हस्तक्षेप की आशंका जताई है। उनके इस बयान की आलोचना के बाद ही वे इससे पीछे हट गए। उन्‍होंने कहा कि यूक्रेन में रूसी सेना की किसी भी घुसपैठ को हमला ही माना जाएगा।

Ukrain Issue: यूक्रेन को मिली हथियारों की पहली खेप

अपने रणनीतिक कदम आगे बढ़ाते हुए पिछले सप्‍ताह ही अमेरिका की ओर से यूक्रेन को सैन्य मदद की गई। इसमें हथियारों की पहली खेप यूक्रेन पहुंची। इसमें सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए हथियार भी शामिल हैं। ब्लैक सी में रूस की ओर से 30 जहाज युद्धाभ्यास के लिए उतारने के बाद से तनाव बढ़ गया है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ देने की नसीहत दी है।तनाव कम करने के लिए आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत होनी है. जिस पर दुनिया की निगाहें टिकी हैं।

रूस ने इंटरनेशल वॉटर से जुड़े कनेक्शन काटे

रूस (Russia) ने तीन तरफ से यूक्रेन को घेर रखा है। रूस ने इंटरनेशल वॉटर से जुड़े यूक्रेन के सारे कनेक्शन काट दिए हैं। यूक्रेन पर हमला करने की किसी भी योजना से इनकार करते हुए कहा रूस ने कहा है कि वो (NATO) की आक्रामकता के खिलाफ अपनी सुरक्षा मजबूत करने में जुटा है।

दूसरी तरफ अमेरिका इसके खिलाफ अलग ही बयान दे रहा है। अमेरिका का कहना है कि यूक्रेन बॉर्डर पर 1 लाख से अधिक रूसी सैनिक जमा हैं। अमेरिका ने आशंका जताई है कि रूस 20 फरवरी को बीजिंग विंटर ओलिंपिक खत्म होने से पहले ही यूक्रेन पर हमला कर सकता है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here