Twitter के सीईओ Elon Musk को कवर करने वाले और लगातार उनपर खबर बनाने वाले कई पत्रकारों के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया गया है। दरअसल, इन सभी पत्रकारों का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट आज निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दें, इसमें सीएनएन, मैशेबल, न्यूयॉर्क टाइम्स और वाशिंगटन पोस्ट समेत कई बड़े मीडिया हाउस के पत्रकार निलंबित कर दिए गए हैं। बीते गुरुवार यानि 15 दिसंबर की रात को इन यूजर्स को ब्लैक लिस्ट में शामिल किया गया था।
ट्विटर की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि यह ‘ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने वाले खातों को निलंबित करता है।’ हालांकि, अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर इन सभी अकाउंट्स को ब्लॉक करने का कारण क्या है क्योंकि पत्रकारों के साथ और भी कुछ यूजर्स के अकाउंट को निलंबित किया गया है।
Elon Musk ने डॉक्सिंग करने वालों के अकाउंट किए ब्लॉक
अकाउंट निलंबित होने के मुद्दे पर Elon Musk ने कहा कि डॉक्सिंग नियम पत्रकारों पर भी लागू होता है। अगर किसी ने एलन मस्क के पर्सनल लाइफ की जानकारी भी सोशल मीडिया पर शेयर की है तो उसका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, हाल ही में ट्विटर ने कोई जानकारी या पोस्ट शेयर करने वीलों के अकाउंट को ब्लॉक करना शुरू किया है, जिसे डॉक्सिंग कहा जाता है। इसमें खासकर इस बात पर ध्यान दिया जाता है कि किसी की पर्सनल जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर न की जा रही हो।
एलन मस्क ने किया ट्वीट
हाल ही में Elon Musk ने एक ट्वीट में कहा है, “दिन भर मेरी आलोचना करना ठीक है लेकिन मेरी निजी जानकारी और मेरे परिवार को खतरे में डालना ठीक नहीं है।” वहीं, दूसरे ट्वीट में एलन मस्क ने बताया कि उन सभी अकाउंट को 7 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है जो डॉक्सिंग में शामिल है।
संबंधित खबरें:
Elon Musk Affair: Google के Co-founder की पत्नी के साथ अफेयर की चर्चाओं पर क्या बोले एलन मस्क ?
एलन मस्क के पोल के बाद Donald Trump की Twitter पर वापसी, 22 महीने बाद अकाउंट हुआ रिस्टोर