Elon Musk ने ट्वीट किया है कि ट्विटर डील को होल्ड पर डाल दिया गया है। दरअसल, एलॉन मस्क ने बताया कि फर्जी और स्पैम अकाउंट की जानकारी न मिलने के कारण ट्विटर डील को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है।
Elon Musk ने ट्वीट में बताया कारण
मस्क ने अपने एक ट्वीट में कहा, “ट्विटर ने अस्थायी रूप से लंबित डील को होल्ड पर रखा है क्योंकि 5% से कम यूजर्स स्पैम/फर्जी अकाउंट हैं।”
44 अरब डॉलर में फाइनल हुई थी डील
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला (Tesla) के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऐलान किया था। कहा जा रहा है कि ये डील इसी साल पूरी कर ली जाएगी। जिसके बाद एलॉन के पास ट्विटर का पूरा कंट्रोल होगा और Twitter प्राइवेट कंपनी बन जाएगी। लेकिन तत्कालीन स्थिति के कारण इसको अभी रोक दिया है।
सभी अकाउंट होंगे ऑथेन्टिकेट
ट्विटर खरीदने का ऐलान करने के बाद मस्क ने फिर से कहा है कि वो सभी ह्यूमन को ट्विटर पर ऑथेन्टिकेट करेंगे और स्पैम बॉट्स को खत्म करेंगे। इसका मतलब है कि वह ट्विटर खरीदने के बाद बॉट और फेक अकाउंट का सफाया कर देंगे। ताकि ट्विटर और भी बेहतर प्लैटफॉर्म बन सके।
संबंधित खबरें:
Elon Musk bought Twitter: एलन मस्क के हाथ में Twitter का फुल कंट्रोल, किए जाएंगे ये बदलाव
Elon Musk जल्द करेंगे Twitter में ये 5 बड़े बदलाव; हो जाएं सावधान!