ट्रंप ने फिर दिखाया मध्यस्थता का इरादा, बोले– “पाकिस्तान-अफगानिस्तान विवाद जल्द करवाऊंगा खत्म”

0
0
ट्रंप ने फिर दिखाया मध्यस्थता का इरादा
ट्रंप ने फिर दिखाया मध्यस्थता का इरादा

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर से सक्रिय हो गए हैं। ट्रंप ने दावा किया है कि वह दोनों देशों के बीच जारी टकराव को बहुत जल्द समाप्त कर देंगे। उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की तारीफ करते हुए उन्हें “महान व्यक्तित्व” बताया।

मलेशिया में आयोजित आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान एक विशेष सत्र को संबोधित करते हुए ट्रंप ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख—दोनों को जानता हूं। वे बेहद बेहतरीन लोग हैं और मुझे भरोसा है कि यह मामला जल्द ही सुलझ जाएगा। इस दिशा में काम कुछ समय पहले से शुरू हो चुका है।”
ट्रंप ने यह भी कहा कि, “मैं युद्ध रोकने और शांति स्थापित करने में कुशल हूं.”

“वार्ता नहीं बनी तो युद्ध भी विकल्प”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब हाल ही में पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष बढ़ा था, तब ट्रंप ने मध्यस्थता में रुचि दिखाई, लेकिन उस समय वह हमास-इजराइल बंधक अदला-बदली प्रक्रिया में व्यस्त थे। इसी बीच इस्तांबुल में दोनों देशों के बीच दूसरी दौर की बातचीत हुई है, जिसमें सीमा पार आतंकवाद रोकने के लिए संयुक्त निगरानी तंत्र स्थापित करने पर चर्चा हुई। हालाँकि पाकिस्तान ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि उसकी “आतंकवाद पर गंभीर चिंताओं” का समाधान नहीं किया गया, तो युद्ध अब भी एक विकल्प बना रहेगा।

कैसे भड़की थी झड़प?

हाल ही में अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर भारी भिड़ंत देखने को मिली थी। झड़प की शुरुआत तब हुई जब पाकिस्तानी एयरफोर्स ने काबुल स्थित ठिकानों पर हमले किए और दावा किया कि TTP सरगना नूर वली महसूद को मार गिराया गया है। लेकिन बाद में महसूद के वीडियो जारी होने पर यह दावा गलत साबित हुआ। इसके बाद अफगानिस्तान की ओर से सीमा से लगे पाकिस्तानी इलाकों पर बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें पाकिस्तानी सैनिकों की जानें भी गईं।