अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 फीसदी टैरिफ, रूस संग व्यापार को लेकर चेतावनी

0
5

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर बड़ा आर्थिक हमला करते हुए 1 अगस्त 2025 से भारत से आयात होने वाले सभी वस्तुओं और सेवाओं पर 25 फ़ीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह फैसला भारत की रूस के साथ बढ़ती व्यापारिक साझेदारी और भारतीय टैरिफ दरों को लेकर ट्रंप प्रशासन की असहमति के चलते लिया गया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने यह ऐलान अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट के जरिए किया और भारत को “दोस्त” बताते हुए भी यह स्पष्ट किया कि भारत के टैक्स और गैर-कर बाधाएं दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने भारत पर रूस से सैन्य और ऊर्जा खरीद जारी रखने का भी आरोप लगाया, जो अमेरिका की नीति के खिलाफ जाता है। ट्रंप ने कहा, “भारत ने हमेशा अपने सैन्य उपकरणों का एक बड़ा हिस्सा रूस से ही खरीदा है… चीन के साथ-साथ भारत, रूस का सबसे बड़ा ऊर्जा खरीदार है, वो भी ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं रोके,”

रूस से व्यापार पर पेनल्टी का भी ऐलान

ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत को रूस से व्यापार करने के चलते अलग से पेनल्टी भी दी जाएगी। हालांकि, इस पेनल्टी की मात्रा या रूपरेखा के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

भारत से पहले कई अन्य देश भी ट्रंप के रडार पर

भारत से पहले डोनाल्ड ट्रंप कनाडा, श्रीलंका, अल्जीरिया, इराक, मोल्दोवा जैसे कई देशों पर नए टैरिफ रेट का ऐलान कर चुके हैं। कनाडा पर 35% टैरिफ, श्रीलंका और अल्जीरिया पर 30%, और फिलीपींस पर 20% टैरिफ लागू किए गए हैं।

इस साल 2 अप्रैल को ट्रंप ने भारत के लिए 26% टैरिफ की घोषणा की थी जिसे बाद में 9 जुलाई तक स्थगित किया गया और फिर 1 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था। अब ट्रंप ने यह स्पष्ट कर दिया गया है कि 1 अगस्त से नया टैरिफ लागू होगा।