इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ करते नजर आए हैं। यरुशलम में अमेरिकी दूतावास के उद्घाटन के एक दिन पहले यानि 13 मई को नेतन्याहू ने देश की राजधानी के रुप में यरुशलम को चुनने के लिए ट्रंप के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
President Trump is making history. We are deeply grateful for his bold decision to recognize Jerusalem as Israel’s capital and to move the embassy there tomorrow! 🇺🇸🇮🇱 @realDonaldTrump pic.twitter.com/AkXk010v1L
— Benjamin Netanyahu (@netanyahu) May 13, 2018
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप इतिहास रच रह हैं। हम यरुशलम को इजराइल की राजधानी के रुप में स्वीकारने और अमेरिकी दूतावास को यहां स्थानांतरित करने के उनके साहसी फैसले के आभारी हैं।
आज यरुशलम में मौजूदा अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के भीतर एक छोटा-सा अंतरिम दूतावास खुल जाएगा, जबकि बाद में एक बड़ी जगह देखी जाएगी जब बाकी का दूतावास तेल अवीव से हटेगा। उम्मीद की जा रही है कि राष्ट्रपति ट्रंप वीडियो लिंक के जरिए इस समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। वहीं नए अमरीकी दूतावास के उद्घाटन से पहले इजराइल में तैनात अमरीकी राजदूत डेविड फ्रीडमैन के साथ अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका और उनके पति जैरेड कुशनर इजराइल पहुंच गए हैं। अमरीकी वित्त मंत्री स्टीवन नूचिन और उप सचिव जॉन सुलिवान इस समारोह में इवांका और कुशनर के साथ होंगे। उल्लेखनीय है कि 1967 में हुए इजरायल-अरब युद्ध में इजरायल ने पूर्वी यरुशलम पर कब्जा कर लिया था।
U.S. Embassy Twitter account name has been changed to: @USEmbassyJerusalem. Stay tuned, still looking for a suitable header photo.
— USEmbassyJerusalem (@usembassyjlm) May 10, 2018
שמחים להודיע על שינוי שם חשבון הטוויטר שלנו ל- @USEmbassyJerusalem (עדיין מחפשים תמונה מתאימה) pic.twitter.com/srBJZRr7xr
बता दें कि पिछले हफ्ते ही अमेरिकी दूतावास यरुशलम में शिफ्ट होने से पहले ही अपने फैसले को सांकेतिक तौर पर दर्शाने के लिए अमेरिकी दूतावास ने अपना ट्विटर हैंडल बदल लिया है। दूतावास ने ट्विटर पर लिखा कि यूएसईएमबीएएसएसवाईटीए अकाउंट को बदलकर यूएस एम्बेसी यरूशलम कर दिया गया है। हालांकि अकाउंट के कवर फोटो में कोई बदलाव नहीं किया गया था और वहां अब भी यरुशलम की बजाय तेल अवीव के समुद्र किनारे की तस्वीर ही लगी हुई थी। दूतावास ने कहा है कि वह अभी भी एक उचित हैडर फोटो की तलाश कर रहे हैं।