
Suella Braverman: भारतीय मूल की ब्रिटिश गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन के माइग्रेशन और मोबिलिटी साझेदारी पर दिए एक बयान से बवाल मच गया है। इस बयान के बाद भारतीय उच्चायोग की तरफ से इस मामले में एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया कि भारत सरकार ब्रिटेन के साथ मिलकर काम करने को लेकर प्रतिबद्ध है और वीजा अवधि से ज्यादा समय तक ब्रिटेन में रुकने वाले अपने नागरिकों को वापस ले जाने में मदद करेगी।
दरअसल, गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन देश में प्रवासियों की बढ़ती संख्या को रोकने के उपाय को लेकर साक्षात्कार दे रहीं थी। तब उन्होंने कहा कि भारत ‘माइग्रेशन और मोबिलिट साझेदारी’ (एमएमपी) में बेहतर काम नहीं कर रहा है और कहा कि वह ब्रिटेन के उठाए गए सभी मामलों में कार्रवाई कर रहा है। इस इंटरव्यू में ब्रेवरमैन ने कहा था कि सबसे बड़ी संख्या में भारतीय अपनी वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी ब्रिटेन में रुके रहते हैं। उन्होंने कहा था कि इससे ब्रिटेन में भारतीयों की भीड़ बढ़ सकती है।

Suella Braverman: मेरे माता-पिता वैध तरीके से ब्रिटेन आए थे
इंटरव्यूवर द्वारा जब यह सवाल किया कि आप भी एक प्रवासी हैं। आपके माता-पिता मॉरीशस और केन्या से हैं तो फिर आप यहां आने वाले अन्य लोगों को रोकने के बारे में किस तरह सोचती हैं? सुएला ब्रेवरमैन ने जवाब देते हुए कहा कि यह एक फिजूल का तर्क है जिसे वामपंथियों द्वारा फैलाया गया है। मेरे माता-पिता सुरक्षित और वैध रूप से सरकार की नीति के तहत ब्रिटेन आए थे। मेरी मां को नेशनल हेल्थ सर्विस में भर्ती किया गया था। वहीं, मेरे पिता को 1960 के दशक में केन्या द्वारा बाहर निकाल दिया गया था।
Suella Braverman: ब्रिटिश साम्राज्य पर मुझे गर्व है

सुएला ब्रेवरमैन ने कहा कि इतिहास बहुत ही जटिल और सूक्ष्म होता हैं। मेरे माता-पिता सुरक्षित और वैध रूप से सरकार के नीति के तहत ब्रिटेन आए थे। मेरे माता-पिता दूर से भी इस देश से ‘साम्राज्य के बच्चों’ के रूप में प्यार करते थे। वैसे हमें भी ब्रिटिश साम्राज्य के गुणों की प्रशंसा करने में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश साम्राज्य में कई बुराइंया भी रही हैं लेकिन उसे लेकर उन्हें कोई खेद नहीं है। इंटरव्यूवर ने जब उनसे ये सवाल किया कि क्या हमें ब्रिटिश साम्राज्य पर गर्व करना चाहिए? जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे ब्रिटिश साम्राज्य पर गर्व है।
Suella Braverman: भारत की तरफ से दिया गया जवाब

भारतीय उच्चायोग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि एमएमए के अंतर्गत विस्तृत चर्चा के तहत, भारत सरकार ब्रिटेन की सरकार के साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध है, और वीजा खत्म होने के बाद वहां रुकने वाले लोगों की वापसी पर काम किया जाएगा। इस बयान के अनुसार, गृह विभाग की तरफ से दिखाये गए आंकड़ों के अनुसार, उच्चायोग को भेजे गए सभी मामलों में कार्रवाई शुरू की गई है। इसके अलावा ब्रिटेन ने भी एमएमए के तहत कुछ वादों को पूरा करने को कहा है, जिस पर हमें ठोस कदम उठाए जाने का इंतजार है।
Suella Braverman: सुएला ब्रेवरमैन का कैसे है भारत से संबंध
सुएला ब्रेवरमैन का जन्म 03 अप्रैल 1980 में ग्रेटर लंदन में हुआ था। उनके माता-पिता क्रिस्टी और उमा फर्नांडीज भारतीय मूल के हैं। उनकी मां मॉरीशस से ब्रिटेन जाकर बस गई थीं। जबकि उनके पिता 1960 के दशक में केन्या से ब्रिटेन गए थे। ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस की सरकार में भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें:
- US News: अमेरिका में अगवा भारतीय मूल के परिवार का शव बरामद, 8 महीने की बच्ची समेत सभी की निर्मम हत्या
- Russia Ukraine War: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया बड़ा खुलासा; कहा- यूक्रेन चाहता था कि रूस पर दबाव बनाए भारत…