SpaceX कंपनी के मालिक Elon Musk पर एक युवती ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। इससे निपटने के लिए एलॉन मस्क ने युवती को 2,50,000 डॉलर का मुआवजा दिया है। दरअसल, एलॉन मस्क ने एक फ्लाइट के दौरान युवती को आपत्तिजनक तरीके से प्रपोज किया था।
विमान के प्राइवेट रूम में किया था प्रपोज
पीड़िता के मित्र और रिश्तेदारों का कहना है कि एलॉन मस्क ने एक उड़ान के दौरान पीड़िता को अपने प्राइवेट रूम में बुलाकर आपत्तिजनक तरीके से प्रपोज किया था। इसके बाद पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उसने लिखा था कि मस्क ने युवती को प्रपोजल एक्सेप्ट करने के बदले में एक घोड़ा गिफ्ट करने का वादा भी किया था।
2016 में Elon Musk पर लगा था आरोप
यौन शोषण का शिकार होने वाली यह युवती स्पेसएक्स के कॉर्पोरेट विमान में काम करती थी। 2016 में एलॉन मस्क पर इस युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। हालांकि, इसको लेकर एलॉन मस्क की ओर से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी।
शोषण की पुष्टि के लिए पीड़िता के एक मित्र द्वारा दी गई गवाही को साक्ष्य माना गया। अब एक रिपोर्ट में यौन शोषण और स्पेसएक्स द्वारा मुआवजा अदा करने की बात कही गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि एलॉन मस्क की ओर से यह मुआवजा 2018 में दिया जा चुका है।
संबंधित खबरें:
Elon Musk ने अपनी मौत को लेकर किया ट्वीट, क्या रूस से मिल रही है धमकी?