Sajid Mir: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकी हमले के दोषी और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को लेकर चीन से बड़ा अपडेट सामने आया है। चीन ने साजिद मीर को ब्लैक लिस्ट करने के संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर रोक लगा दी है। वहीं चीन के इस प्रस्ताव का भारत ने भी समर्थन किया है। बता दें कि साजिद मीर एक सबसे अधिक आपराधिक दरों और मुंबई में हुए हमले का मुख्य साजिशकर्ता है।
Sajid Mir को ब्लैक लिस्ट में डाले जानें का प्रस्ताव अमेरिका की तरफ से लाया गया
1267 अल-कायदा प्रतिबंध समिति जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अंतर्गत आती है। इस समिती के अंतर्गत साजिद को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जाना था। साजिद को ब्लैक लिस्ट में डाला जानें वाला था। उसे ब्लैक लिस्ट में डाले जानें का प्रस्ताव अमेरिका की तरफ से लाया गया था। लेकिन गुरूवार को चीन ने इस प्रस्ताव पर रोक लगा दी।
वहीं यह भी जानकारी सामने आई है कि अमेरिकी एजेंसी एफबीआई ने पहले ही मीर को ‘मोस्ट वांटेड’ आतंकी घोषित कर दिया है। वहीं आतंकवादी साजिद मीर की सूचना देनें पर 5 मिलियन तक का इनाम भी रखा है।
संबंधित खबरें: