प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय चीन यात्रा का आज दूसरा और आखिरी दिन है। आज फिर पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई। दोनों नेता ईस्ट लेक के किनारे टहलते दिखे और झील किनारे चाय की चुस्कियां लेते हुए दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर बात की।
Productive discussions over tea. Strong India-China friendship is beneficial for the people of our nations and the entire world. pic.twitter.com/ZBPiVu7a5A
— Narendra Modi (@narendramodi) April 28, 2018
इसके साथ ही ईस्ट लेक में ही दोनों नेताओं ने नौका विहार भी किया। चीन के वुहान शहर में ईस्ट लेक के किनारे पीएम मोदी और राष्ट्ररपति शी जिनपिंग के बीच चलते-फिरते बात हुई। इसके अलावा मोदी-जिनपिंग लंच भी एक साथ करेंगे।
President Xi Jinping and I continued our deliberations this morning. Here are some pictures from the walk along Wuhan’s East Lake. We discussed multiple aspects of bilateral ties between our nations. pic.twitter.com/taxMLKdMq0
— Narendra Modi (@narendramodi) April 28, 2018
पीएम मोदी की चीन यात्रा को लेकर विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानाकारी देते हुए कहा कि इस दौरान गंगा सफाई से लेकर व्यापार संतुलन तक कई अहम मुद्दों पर बात हुई है। गोखले ने कहा, ‘मीटिंग में दोनों नेताओं के बीच सीमा पर तनाव को कम करने को लेकर सहमति दिखी और दोनों ने कहा कि वे अपनी सेनाओं को स्ट्रैटेजिक गाइडेंस देंगे।’
#PMModi के चीन दौरे पर विदेश मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस, मोदी-जिनपिंग में चार दौर की बातचीत हुई #ModiInChina #XiJinping pic.twitter.com/HdxM03PTnn
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) April 28, 2018
पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान चीन के बेल्ट ऐंड रोड प्रॉजेक्ट और डोकलाम को लेकर सीधे तौर पर कोई बात नहीं हुई। बता दें कि चीन के बेल्ड ऐंड रोड प्रॉजेक्ट के तहत बन रहा चीन-पाकिस्तान इकॉनमिक कॉरिडोर भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य के पाक के कब्जे वाले हिस्से से होकर गुजरता है। इसे लेकर भारत को आपत्ति रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो (Weibo) पर एक पोस्ट में कहा,”मैं वुहान में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलकर काफी खुश हूं। हमने व्यापक और लाभप्रद बातचीत की और भारत – चीन संबंध मजबूत बनाने तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार साझा किए।”
बता दें कि वीबो पर मोदी के 1,83,112 फॉलोवर्स हैं। उन्होंने कहा, व्यक्तिगत तौर पर मेरे साथ हुबेई प्रांत के संग्रहालय में जाने के शानदार आतिथ्य के लिए शुक्रिया राष्ट्रपति शी जिनपिंग। यह संग्रहालय चीन के इतिहास और संस्कृति का बड़ा पहलू है।
पीएम मोदी ने कहा,‘ शायद मैं ऐसा पहला भारतीय प्रधानमंत्री हूं, जिसकी अगवानी के लिए आप दो बार राजधानी (बीजिंग) से बाहर आए।’ शी ने मोदी से कहा कि उनकी बैठक ने द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय खोला है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके संबंध सकारात्मक दिशा में बढ़ते रहे।
शुक्रवार को पीएम मोदी के स्वागत में बॉलीवुड का मशहुर गाना बजाया गया। 1980 के दशक में आई हिन्दी फिल्म ‘ये वादा रहा‘ का मशहूर गाना…. तू तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा…तू है जहां मैं हूं वहां बजाता गया। चीनी कलाकारों की ओर से बजी इस गाने की धुन को शी चिनपिंग और पीएम मोदी बेहद ध्यान से सुनते नजर आए।