महान भौतिकशास्त्री स्टीफन हॉकिंग ने पूरे विश्व को एक बड़ी और हैरान कर देने वाली चेतावनी दी है। जिसको सुनकर शायद कोई भी उनकी बात पर गौर करने पर मजबूर हो जाएगा। स्टीफन ने बताया कि जलवायु परिवर्तन, बढ़ती जनसंख्या और उल्का पिंडों का टकराव बढ़ता ही जा रहा है और इसके टकराव के पैदा होने की स्थिति से बचने के लिए मानव को खुद से विशेष कदम उठाने पड़ेंगे।
स्टीफन ने अपनी चेतावनी में कहा कि संपूर्ण मानव जाति अगले 100 सालों में अपने लिए एक नई धरती खोज लें। यह तमाम बातें स्टीफन ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री ‘ एक्पेडिशन न्यू अर्थ’ में कही। इस डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने कहा कि अगर मनुष्य जिंदा रहना चाहता है तो उसे अपने लिए दूसरी पृथ्वी की तलाश करनी पड़ेगी वरना मानव का जीवन संभव नही रह सकेगा। बता दें कि स्टीफन के स्टूडेंट क्रिस्टोफ गलफर्ड बाहरी दुनिया में मानव जाति के लिए जीवन की तलाश कर रहे हैं साथ ही वह इस तलाश पर बने डॉक्यूमेंट्री में शोध करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
स्टीफन ने बताया कि तकनीकि विकास के साथ-साथ मानव की आक्रामकता खतरनाक स्थिति पर पहुंच गई है। ऐसे में परमाणु या जैविक युद्ध के कारण मनुष्य जाति का अंत संभव है। इस विषय पर गंभीरता से बात करते हुए स्टीफन ने बताया कि मानव बतौर प्रजाति जीवित रहने की योग्यता खो सकता है। बता दें कि स्टीफन हॉकिंग 75 साल के हैं और काफी समय से मोटर न्यूरोन नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं। इस बीमारी के चलते वह पूरी तरह से अपाहिज हैं। वह अपनी बातें लोगों तक पहुंचाने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं।