Philadelphia Fire: अमेरिका (America) के फिलाडेल्फिया (Philadelphia) में आज भारती समय अनुसार 11 बजे बडी दुर्घटना हुई है। उत्तर पश्चिम में स्थित फेयरमाउंट इलाके की दो मंजिला मकान में भीषण आग लगने से 8 बच्चों समेत 12 लोगों की जलकर मौत हो गई। इमारत में कुल 26 लोग रहते थे जिसमें से 8 लोगों को बचाया जा चुका है। वहीं अन्य की तलाश जारी है। 2 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। शहर के मेयर जिम केनी ने मीडिया को बताया कि यह हमारे शहर के इतिहास में सबसे दुखद घटना है। एक साथ इतने सारे लोगों की जान जाना बेहद ही दुखद है।
Philadelphia Fire पर Joe Biden की पत्नी का बयान
घटना पर राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडेन ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि फिलाडेल्फिया में हुई घटना बेहद ही दुखद है। पीड़ितों के साथ मेरी संवेदना है। घटना पर डिप्टी फायर कमिश्नर Craig Murphy ने कहा कि यह घटना न भूलने वाली है। हमारी कोशिश रहेगी कि ऐसा फिर कभी न हो।
दमकल विभाग के अधिकारियों (Fire Department Philadelphia) ने बताया की इमारत में लगी फायर अलार्म खराब थी जिसकी वजह से आग लगने की सूचना नहीं मिली। आग लगने का कारण अबी तक साफ नहीं हुआ है।
Philadelphia Housing Authority के पास है इमारत का मालिकाना हक
घटना वाली इमारत का मालिकाना हक सरकार द्वारा वित्त पोषित Philadelphia Housing Authority के पास है। कानूनी तौर पर इसे साल 1950 में दो भागों में बांट दिया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि इमारत का आखिरी बार 2020 में सेफ्टी निरीक्षण किया गया था। चार स्मोक डिटेक्टर काम कर रहे थे, लेकिन उनमें से कोई भी आग के दौरान बंद नहीं हुआ।
संबंधित खबरें: