Pakistan के ISI Chief Lt Gen Faiz Hameed अफगानिस्तान पहुंचे

0
719
Pakistan ISI Chief Lt Gen Faiz Hameed
अफगानिस्‍तान पहुंचे Pakistan के ISI Chief Lt Gen Faiz Hameed

पंजशीर घाटी (Panjshir valley) में चल रही भारी लड़ाई के बीच Pakistan के ISI Chief Lt Gen Faiz Hameed के नेतृत्व वाला पाकिस्तानी अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल Kabul पहुंच गया हैं। Taliban नई सरकार के गठन की घोषणा करने के लिए तैयार है। पाकिस्तान के पत्रकार हमजा अजहर सलाम (Hamza Azhar Salam) ने कहा कि हमीद दोनों देशों के भविष्य पर चर्चा करने के लिए तालिबान के निमंत्रण पर अफगानिस्तान का दौरा कर रहे हैं।

पाकिस्तान के पत्रकार हमजा अजहर सलाम ने Tweet किया, “DG ISI, Lt Gen Faiz Hameed  तालिबान के निमंत्रण पर पाकिस्तानी अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए काबुल पहुंचे हैं, ताकि नई तालिबान सरकार से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के संबंधों के भविष्य पर चर्चा की जा सके।”

तालिबान ने पंजशीर घाटी में कब्‍जें का दावा किया

इससे पहले तालिबान के एक कमांडर ने दावा किया था कि Taliban लड़ाकों ने पंजशीर घाटी (Panjshir Valley) पर कब्जा कर लिया है। पंजशीर पर जीत की खबरें पाकिस्तानी मीडिया में भी घूम रही थी। तालिबान के एक कमांडर ने कहा था कि  ‘’Almighty Allah की कृपा से पूरा अफगानिस्तान हमारे नियंत्रण में हैं। विद्रोहियों को पराजित किया जा चुका है और अब पंजशीर हमारे अधीन है। “

अहमद मसूद ने तालिबान के दावेे को झूठ बताया था

तालिबान के एक कमांडर के दावेे को घाटी के नेताओं ने खंडन किया था। विद्रोहियों का नेतृत्व कर रहे अहमद मसूद (Ahmed Masood) ने इसे झूठ कहा था। मसूद ने Tweet किया था कि ‘’पंजशीर की जीत की खबरें पाकिस्तानी मीडिया में घूम रही हैं। यह एक झूठ है। पंजशीर को जीतना पंजशीर में मेरा आखिरी दिन होगा, इंशाअल्लाह ” इस बीच पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई (Ex President Hamid Karzai) ने एक बयान में तालिबान और पंजशीर में चल रहे लड़ाई को रोकने और बातचीत के माध्यम से मुद्दों को हल करने के लिए कहा था। घाटी में भारी लड़ाई जारी है और इसमें सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here