पाकिस्तान में एक बार फिर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाते हुए बड़ा हमला हुआ है। खबर है कि कुछ हथियारबंद हमलावरों ने एक बस को रोका और यात्रियों से उनकी पहचान पूछने के बाद 9 लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया। बताया जा रहा है कि सभी मृतक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से ताल्लुक रखते थे और वे क्वेटा से लाहौर की ओर यात्रा कर रहे थे।
घटना बलूचिस्तान के झोब ज़िले की है, जो कि आए दिन हिंसा और आतंकी गतिविधियों के चलते सुर्खियों में बना रहता है। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, झोब के असिस्टेंट कमिश्नर नावेद आलम ने बताया कि यह हमला नेशनल हाईवे पर हुआ, जहां बंदूकधारियों ने बस को जबरन रोका और यात्रियों को नीचे उतारकर पहचान की जांच की। इसके बाद 9 लोगों को गोली मार दी गई। सभी मृतक पंजाब के विभिन्न जिलों से थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
आधिकारिक प्रतिक्रिया
इस हमले की जिम्मेदारी फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन बलूचिस्तान और पाकिस्तान में पहले भी बलोच अलगाववादी गुट इस तरह के हमलों को अंजाम देते रहे हैं। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने इसे आतंकवाद की गंभीर घटना बताते हुए कहा, “आतंकियों ने यात्रियों को बस से उतारकर पहचान पूछी और फिर 9 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी।”
बलूचिस्तान में लगातार बढ़ रही हिंसा
गौरतलब है कि इससे पहले मार्च में बलूच लिबरेशन आर्मी ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था, जिसमें 400 से ज्यादा यात्री सवार थे। इस दौरान खबरें आई थीं कि बलोच आतंकियों ने यात्रियों के साथ कुछ पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों को भी बंधक बना लिया था।
वहीं हालिया रिपोर्टों में यह भी बताया गया है कि क्वेटा और मस्तुंग सहित कई इलाकों में तीन बंदूकधारियों ने अलग-अलग हमले करने की कोशिश की, लेकिन बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता रिंद के अनुसार, सुरक्षाबलों ने समय रहते सभी हमलों को विफल कर दिया। बलूचिस्तान में हो रही इन घटनाओं ने एक बार फिर वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।