अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ट्रंप ने दावा किया कि ओबामा ने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान उनकी फोन टैपिंग कराई थी। फिलहाल ट्रंप ने आरोपों को साबित करने के लिए सबूत पेश नहीं किया हैं। ट्रंप ने इससे पहले भी ओबामा को दस्तावेज लीक करने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि ओबामा के प्रवक्ता केविन लुइस का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने किसी भी नागरिक को सर्विलांस का आदेश नहीं दिया था।
ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट किया, “मुझे पता चला कि ओबामा ने जीत से कुछ समय पहले ट्रंप टावर में मेरा फोन टैप कराया था। उन्हें कुछ नहीं मिला।” उन्होंने पूछा, “क्या मौजूदा राष्ट्रपति द्वारा चुनाव से पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का फोन टैप कराना लीगल है”?
Terrible! Just found out that Obama had my “wires tapped” in Trump Tower just before the victory. Nothing found. This is McCarthyism!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 4, 2017
ट्रंप ने आगे भी ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं दावा करता हूं कि एक अच्छा वकील इस तथ्य ( राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चुनाव से पहले मेरा फोन टैप कराया था) पर केस बना सकता है।” उन्होंने ट्वीट में लिखा कि “गुप्त चुनाव प्रक्रिया के दौरान मेरे फोन को टैप कराने में तत्कालीन राष्ट्रपति ओबामा कितने गिर गए थे। वह खराब या बीमार व्यक्ति हैं।
Is it legal for a sitting President to be “wire tapping” a race for president prior to an election? Turned down by court earlier. A NEW LOW!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 4, 2017
ट्रंप ने ऐसे समय में ट्वीट किया है जब रूस के अधिकारियों और ट्रंप के वरिष्ठ सहयोगियों के बीच हुई बातें लीक हुई थीं। हालांकि, ट्रंप इस बात पर जोर देते रहे हैं कि उनका रूसी राष्ट्रपति कार्यालय से कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं रहा है साथ ही अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस सहित उनके सहयोगियों ने रूसी अधिकारियों के साथ किसी तरह के संपर्क से इंकार किया है। इंकार करने के बावजूद हर दिन नया खुलासा सामने आ रहा है जिसने मॉस्को और ट्रंप के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच की बातचीत का खुलासा किया है। इनमें से एक खुलासा इसी सप्ताह वॉशिंगटन पोस्ट अखबार ने भी किया, जिसने अपने लेख में अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस और रूसी राजदूत के बैठक का जिक्र किया था।
How low has President Obama gone to tapp my phones during the very sacred election process. This is Nixon/Watergate. Bad (or sick) guy!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 4, 2017
ट्रंप का दावा है कि अमेरिकी प्रशासन के दौरान सेशंस ने पहली बार रूसी राजदूत से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा, “जिस रूसी राजदूत ने सेशंस से मुलाकात की थी, उसी ने ओबामा के 4 साल के पिछले कार्यकाल में 22 बार वाइट हाउस का दौरा किया था।”
हालांकि, सेशंस ने शपथ लेते वक्त सीनेट कमिटी को बताया था कि उनका रूस से कभी कोई संपर्क नहीं रहा है। वहीं, अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, उन्होंने अटॉर्नी जनरल का पद ग्रहण करने से पहले रूसी राजदूत से दो बार मुलाकात की थी।