ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे को मारने की साजिश को सुरक्षा एजेंसियों ने नकाम करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों लोग पीएम थेरेसा के घर डाउनिंग स्ट्रीट को बम से उड़ाने की फिराक में थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी इस्लामिक आतंकी संगठन के सदस्य हैं।

सूत्रों की मानें तो थेरेसा में की हत्या के लिए बड़ी साजिश रची जा रही थी। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान मोहम्मद आकिब इमरान (21) और नेमुर जकरिया रहमान (20) के रूप में हुई है।

खबरो के मुताबिक, थेरेसा मे लंबे समय से टेरेरिस्ट्स के निशाने पर हैं। इसके चलते 10, डाउनिंग स्ट्रीट पर किलेनुमा गेट लगाए गए हैं और सिक्युरिटी में भी इजाफा किया गया है।

ब्रिटिश खुफिया एजेंसी MI5 के चीफ एंड्रयू पार्कर ने मंगलवार को आतंकी खतरे के मद्देनजर कैबिनेट मिनिस्टर्स को ब्रीफ में इसके बारें मे बताया। पार्कर ने कहा कि मेरे 34 साल के करियर में यूके में इस वक्त सबसे ज्यादा आतंकी खतरा है।

सुरक्षा एजेंसी MI-5  से जानकारी मिली है कि हमले की योजना पिछले हफ्ते बनाई गई थी। पिछले 12 महीने में 9 आतंकी वारदातों को नाकाम किया गया है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों जून के महीने में ही लंदन ब्रिज पर हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 30 लोग घायल हुए थे। ब्रिटिश पुलिस ने हमले में शामिल तीनों हमलावरों को मार गिराया था। आतंकी संगठन आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। इससे पहले मई में भी मैनचेस्टर में एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान हुए बम धमाके में 22 लोगों की मौत हो गई थी। बताया गया कि ये एक आत्मघाती हमला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here