इंडोनेशिया की मस्जिद में धमाका, जुमे की नमाज के दौरान 50 से अधिक घायल

0
0
इंडोनेशिया की मस्जिद में धमाका
इंडोनेशिया की मस्जिद में धमाका

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के केलापा गेडिंग इलाके में शुक्रवार दोपहर एक मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ। घटना उस समय हुई जब स्टेट सीनियर हाई स्कूल 72 (SMA नेगेरी 72) की मस्जिद में जुमे की नमाज चल रही थी। धमाके में कम से कम 15 छात्र और 5 शिक्षक घायल हुए। स्कूल की लोकेशन नेवी कंपाउंड के अंदर होने के कारण तुरंत नेवी के जवान और पुलिस मौके पर पहुंचे। धमाका लगभग 12:30 बजे हुआ।

धमाके की भयावहता

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मस्जिद के मुख्य हॉल के पीछे की ओर से अचानक तेज आवाज आई और धुआं फैल गया। नमाजी भागकर बाहर निकलने लगे। गणित के शिक्षक बुदि लकसोनो ने कहा, “खुत्बा शुरू ही हुआ था कि अचानक जोरदार धमाका हुआ। कमरे में धुआं भर गया। बच्चे डर के मारे बाहर भागे और कुछ गिर पड़े।” अधिकांश घायलों को कांच के टुकड़े और धमाके की झटके से चोटें आईं। घायल छात्रों और शिक्षकों को पास के केलापा गेडिंग क्लिनिक ले जाया गया, उनकी हालत स्थिर बताई गई।

सुरक्षा बलों की प्रतिक्रिया

धमाके के तुरंत बाद नेवी के जवान और जकार्ता पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। बॉम्ब स्क्वायड ने मस्जिद और आसपास की जगहों की जांच की। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में धमाके का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि यह बिजली के शॉर्ट सर्किट या किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की खराबी के कारण हुआ हो। वहीं, मौके से संदिग्ध वस्तुएं भी मिली हैं, जैसे घरेलू बम के पार्ट्स, रिमोट कंट्रोल, एयरसॉफ्ट गन और रिवॉल्वर।

जांच जारी

पुलिस ने कहा कि धमाके की जांच जारी है और फॉरेंसिक और बॉम्ब डिस्पोजल एक्सपर्ट्स को बुलाकर मामले की तहकीकात की जा रही है। फिलहाल स्कूल बंद कर दिया गया है और पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस जल्द ही पूरी रिपोर्ट जारी करेगी।