Mick Schumacher Accident: फॉर्मूला 1 (Formula 1) के दिग्गज माइकल शूमाकर (Michael Schumacher) के बेटे मिक शूमाकर (Mick Schumacher) को शनिवार (26 मार्च) को सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स (Saudi Arabia Grand Prix) के लिए क्वालीफाई करने के दौरान एक भीषण दुर्घटना का सामना करना पड़ा। यह हादसा कल यानि 26 मार्च को देखने को मिला।
Mick Schumacher Accident: देखिए वीडियो
शूमाकर तेज गति से एक कंक्रीट बैरियर से टकरा गए जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सात बार फार्मूला वन का खिताब जीतने वाले माइकल शूमाकर के बेटे ने रेस के दौरान अपनी कार पर नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद यह हादसा हुआ। हालांकि, वह अब ठीक हैं इस बात की जानकारी 23 साल के मिक शूमाकर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। आगे कहा कि हम फिर मजबूती से वापसी करेंगे।’ लेकिन वह रविवार के सऊदी अरब जीपी (Saudi Arabian Grand Prix) में भाग नहीं लेंगे।
Mick Schumacher ने सोशल मीडिया पर कहा वह अब ठीक हैं
अमेरिकी टीम हास (Haas- Racing team) ने कहा कि वह इस रेस में केवल एक ही कार को उतारेगी। बता दें कि, हादसे के बाद शूमाकर को उनकी कार से निकालने में सुरक्षाकर्मियों को काफी समय लगा। इसके बाद उनकी ट्रेक पर ही जांच की गई और फिर एम्बुलेंस में बैठाया गया।
शूमाकर के हादसे के बाद क्वालिफाइंग रेस को काफी देर तक रोकना पड़ा था। गाड़ी के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए थे। कार के कचरे को उठाने में उन्हें काफी वक्त लगा था।
कहा जाता है कि सउदी अरब रेस इस कैलेंडर की सबसे खतरनाक जगह है। इस सर्किट में ड्राइवर्स को काफी मेहनत करनी पड़ती है। अगर गलती हुई तो बड़ा एक्सीडेंट होता है।
संबंधित खबरें: